Rajnath Singh On On Kargil Vijay Diwas, (आज समाज), नई दिल्ली: कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh) देश की राजधानी दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial) पहुंचे और देश की रक्षा के लिए जंग में अपनी जान गंवाने वीरों को उन्होंने श्रद्धांजलि दी। रक्षामंत्री के साथ इस अवसर पर तीनों सेनाओं के प्रमुख भी उपस्थित रहे।

5 मई 1999 26 जुलाई 1999 तक चली थी जंग

बता दें कि 5 मई 1999 को पाकिस्तान की घुसपैठ के बाद भारत-पाक के बीच कारगिल में पहाड़ी चोटियों पर युद्ध हुआ था और यह 84 दिन तक चला। आधिकारिक तौर पर भारत की विजय के साथ यह जंग 26 जुलाई 1999 को खत्म हुई। इस तरह कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की 26वीं वर्षगांठ (26th Anniversary) पर इस जंग में शहादत को प्राप्त हुए वीर जवानों को हर साल की तरह आज देशभर में याद किया जा रहा है।

जीत के साथ देश का संकल्प हुआ और मजबूत

भारत ने एलओसी पार किए बगैर ही पड़ोसी मुल्क के कब्जे वाली सभी चौकियों पर अपना कब्जा कर लिया था। बताया जाता है कि इस जंग में भारत के 545 सैनिक बलिदान हुए थे और 1000 से अधिक जख्मी हुए थे। लेकिन जंग की जीत के साथ देश का संकल्प और दृढ़ हुआ। करगिल के वीरों की याद में जम्मू-कश्मीर के द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक की दीवारों पर उकेरे गए उनके नाम शहीदों की कीमत व गौरव की याद दिलाते हैं।

लद्दाख के द्रास में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मंडाविया

कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में लद्दाख के द्रास में कार्यक्रम आयोजित किया और इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया व संजय सेठ मौजूद रहे। उन्होंने यहां 1999 की भारत-पाकिस्तान जंग में के बलिदानियों श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें : Kargil Vijay Diwas: राष्ट्रपति मुर्मू, और प्रधानमंत्री मोदी सहित कई नेताओं ने वीर सपूतों को किया नमन