- दर्जनों लोग मलबे में दबे
Cylinder Explodes In Rajasthan, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान के बीकानेर जिले में एक दुकान में गैस सिलेंडर फटने से नौ लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बीकानेर शहर के व्यस्ततम कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित मदन मार्केट में यह घटना बुधवार को हुई। विस्फोट से वह इमारत क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें दुकान स्थित थी।
मार्केट की पहली मंजिल की छत ढही
पुलिस के मुताबिक धमाका इतना शक्तिशाली था कि मार्केट की पहली मंजिल की छत ढह गई, जिससे दर्जनों लोग मलबे में दब गए। एएसपी विशाल जांगिड़ ने बताया, यह घटना एक दुकान में हुई जहां सोने-चांदी से संबंधित काम होता था। उन्होंने कहा, अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और पुलिस की संयुक्त टीमों ने मलबे से पांच और शव बरामद किए, जिसके बाद बचाव अभियान जारी रहा।
विधानसभा में विपक्ष के नेता टीका राम जूली
राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीका राम जूली ने कहा, बीकानेर में गैस सिलेंडर विस्फोट के कारण 9 लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। उन्होंने कहा, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। टीका राम जूली ने कहा, मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति और परिवार के सदस्यों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
यह भी पढ़ें : Rajasthan News: अजमेर के डिग्गी बाजार में होटल में आग, 4 लोग जिंदा जले