- मौसम विभाग ने चार जिलों के लिए जारी किया आरेंज अलर्ट
Rajasthan Monsoon Live Update, (आज समाज), जयपुर: गर्मी के सीजन में सबसे ज्यादा तपने वाले राजस्थान में इस बार अब तक मानसून लोगों के लिए आफत बनी हुई है। राज्य के कोटा, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा व टोंक आदि इलाकों में आज सुबह फिर भारी बारिश हुई और कई जगह जलभराव होने से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। जयपुर मौसम केंद्र ने आज बांसवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया है।
सवाई माधोपुर : पल्ली पार में कई घरों में घुसा बारिश का पानी
राजस्थान के दक्षिणपूर्वी भाग में स्थित सवाई माधोपुर जिले में जलभराव के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है। ओल्ड सवाई माधोपुर के पल्ली पार एरिया (Palli Par Area) में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया, जिसकी वजह से करीब 250 घर जलमग्न हो गए हैं। वहीं भारी बारिश के कारण एनएच-552 पर बोदल पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे यातायात ठप हो गया है।
भीलवाड़ा के बिजोलिया में मूसलाधार बारिश
भीलवाड़ा के बिजोलिया इलाके में बीती रात यानी गुरुवार रात से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी और पिछले 24 घंटों में क्षेत्र में 166 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसकी वजह से 23 फीट क्षमता वाला पंचनपुरा बांध ओवरफ्लो हो गया है और आसपास के नदी नाले भी उफान पर हैं। अजमेर में बीती रात एक युवक बांध में डूब गया।
जानिए राजस्थान में किस वजह से हुई तज बारिश
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून की द्रोणिका रेखा दक्षिणी क्षेत्र से लगभग सामान्य हालात में आ गई है। आज यह कोटा, मध्यप्रदेश के दतिया, राजस्थान के जैसलमेर और झारखंड की राजधानी रांची से होकर गुजरी है और इस परिवर्तन की वजह से समूचे राजस्थान में भारी बारिश हुई है। अब भी बारिश के दो दिन तक जारी रहने की संभावना है।
जयपुर : धुंध नदी में बहा कपल, पति को बचाया
जयपुर की धुंध नदी में डूबे पुल को पार करते समय बाइक सवार पति-पत्नी बह गए। घटना गुरुवार शाम चाकसू के गरुड़वासी रोड पर हुई। कोटखावदा पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय हीरालाल बैरवा पत्नी 32 वर्षीय पत्नी मंजू बैरवा के साथ चाकसू से अपने गांव त्रिलोकीनाथपुरा लौट रहे थे। उस समय गरुड़वासी रोड पुल पर 6 इंच तक पानी बह रहा था। पुल पार करते समय उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और गहरे पानी में गिर गई। राहगीरों ने हीरालाल को बाहर निकाल लिया, पर मंजू पानी के तेज बहाव में बह गई। उसका पता नहीं चल सका।
ये भी पढ़ें : Rajasthan Monsoon: जुलाई में 285 एमएम बारिश, टूटा 69 साल का रिकॉर्ड