• धौलपुर में मिनी ट्रक समेत ड्राइवर और क्लीनर बहे

Rajasthan Monsoon Live,, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान में मानसूनी बारिश का कहर लगातार जारी है। जुलाई में बारिश ने प्रदेश में 69 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। मौसम विभाग के अनुसार बीते कल समाप्त जुलाई महीने में इस बार राज्य में 285 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकारियों ने बताया है कि अब भी जगहों के लिए अलर्ट है और एहतियातन शिक्षण संस्थान बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

प्रदेश में 1956 में हुई थी 308 मिमी बारिश

राजस्थान में इससे पहले जुलाई में 1956 में 308 मिमी बारिश हुई थी। जयपुर मौसम विभाग ने अब भी 6 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर राज्य के 16 जिलों में स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। राजधानी जयपुर के अलावा कोटा, बीकानेर, अजमेर और भरतपुर सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश या शुष्क मौसम रहने का अनुमान है।

धौलपुर : रानोली पुलिया पर उफनती नदी में बहा मिनी ट्रक

चंबल नदी (Chambal River) में बाढ़ आ गई है और खतरे को देखते हुए पिछले कल धौलपुर जिले में सेना तैनात की गई। नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण जिले के कई गांवों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना को लगाया गया है। आज सुबह धौलपुर स्थित रानोली पुलिया पर उफनती पार्वती नदी में मिनी ट्रक समेत क्लीनर व ड्राइवर बह गए। ट्रक में सवार गए ठेकेदार व एक मजदूर को पुलिस ने बचा लिया है और ड्राइवर व क्लीनर की तलाश जारी है।

नदियां नाले उफान पर बांधों का पानी छोड़ा जा रहा

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां नाले उफान पर हैं और जलस्तर बढ़ने की वजह से बांधों के गेट खोलने पड़े हैं। बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) के 4 गेट खोलकर 48,080 क्यूसेक प्रति सेकंड की दर से पानी छोड़ा जा रहा है। कोटा बैराज (Kota Barrage)के गेट खोलकर निरंतर पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं धौलपुर में पार्वती बांध (Parvati Dam) के गेट भी एक बार फिर खोलने पड़े हैं। इस सीजन में यह चौथी बार है जब इस बांध के गेट खोले गए हैं। गुरुवार शाम को चार गेट खोलकर यहां से 4401 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।लूनी नदी में 6 इंच पानी भर गया और खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-458 अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। यह तीसरी बार है जब इस एनएच को बंद किया गया है।

ये भी पढ़ें : Editorial Aaj Samaj: रूस में भूकंप के बाद जापान और अमेरिका तक सुनामी का खतरा