Raja Saab New Release Date: प्रभास की ‘राजा साब’ की नई रिलीज डेट और टीज़र डेट हुई अनाउंस, फैंस के लिए ट्रिपल धमाका

0
165
Raja Saab New Release Date: प्रभास की 'राजा साब' की नई रिलीज डेट और टीज़र डेट हुई अनाउंस, फैंस के लिए ट्रिपल धमाका

आज समाज, नई दिल्ली: Raja Saab New Release Date: कल्कि 2898 ए.डी. की सुपर सक्सेस के बाद भले ही प्रभास कुछ वक्त के लिए लाइमलाइट से दूर हो गए हों, लेकिन अब वो एक बार फिर से धमाकेदार वापसी को तैयार हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘राजा साब’ (Raja Saab) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है।

पहले ये फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों से मेकर्स को इसे पोस्टपोन करना पड़ा। अब फाइनली मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट के साथ-साथ टीज़र रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है — और प्रभास फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं।

राजा साब’ का नया पोस्टर शेयर

3 जून को प्रभास ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘राजा साब’ का नया पोस्टर शेयर करते हुए एलान किया कि फिल्म का पहला टीज़र 16 जून 2025 को रिलीज किया जाएगा। इससे पहले फिल्म के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं, लेकिन अब पहली बार दर्शकों को प्रभास का इंटेंस अवतार मूविंग टीज़र में देखने को मिलेगा।

5 दिसंबर 2025 को होगी रिलीज

टीज़र के बाद अब फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी सस्पेंस खत्म हो चुका है। Raja Saab अब 5 दिसंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नए पोस्टर में प्रभास नोटों से भरे जलते घर के बीच इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं — जो फिल्म के डार्क, सस्पेंस और कॉमिक एलिमेंट्स का शानदार हिंट देता है।

राजा साब की जबरदस्त स्टारकास्ट

मारुति द्वारा निर्देशित इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में प्रभास के साथ नजर आएंगे:

साईं पल्लवी

निधि अग्रवाल

संजय दत्त

ब्रह्मानंदम

कियारा आडवाणी (रिपोर्टेड)

अनुपम खेर, योगी बाबू, मालविका मोहनन, जिशु सेनगुप्ता, मुरली शर्मा, जरीना वहाब और रिद्धि कुमार जैसे पावरफुल कलाकार