मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में बारिश को लेकर जारी किया था येलो अलर्ट
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के 4 जिलों में आज सुबह बारिश हुई। जिन जिलों में बारिश हुई उनमें भिवानी, महेंद्रगढ़, जींद और चरखी दादरी शामिल है। इसके अलावा यमुनानगर में भी बूंदाबांदी हुई। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ मौसम केंद्र ने 7 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, पलवल और मेवात शामिल हैं।
उधर, गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार ने 9 जुलाई को भारी बारिश के दौरान हुई 4 मौतों पर सब डिविजनल मजिस्ट्रेट से रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट में मौतों के कारण, पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट और शहर में हुए नुकसान की जानकारी मांगी गई है। डीसी ने बताया कि इसमें जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सिफारिश की जाएगी।
2 लोगों की करंट लगने से हुई मौत
बता दें कि 25 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर अक्षत कुमार की घर लौटते समय सेक्टर 49 में बिजली के खंभे के पास करंट लगने से मौत हो गई थी। वहीं 22 वर्षीय प्रशांत मिश्रा की अर्जुन नगर में करंट लगने से जान चली गई थी।
सीवर में गिरा युवक, आॅटो ड्राइवर गड्ढे में डूबा
इसके अलावा 26 वर्षीय डिलीवरी एग्जीक्यूटिव पवन कुमार की सेक्टर 18 में प्लॉट 22 के पास सीवर में गिरने से मौत हो गई थी। वहीं. ओल्ड गुरुग्राम में आॅटो ड्राइवर गड्ढे में डूब गया था। प्रदेश में मानसून सीजन में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है।
सिरसा में मकान की छत गिरने से दबे पति-पत्नी
बुधवार को प्रदेशभर में मानसून सक्रिय रहा और 11 जिलों में बारिश हुई। इस दौरान सिरसा में में कच्चे मकान की छत गिर गई, जिसमें पति-पत्नी दब गए। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
रोहतक और झज्जर में फसलें डूबी
रोहतक और झज्जर में फसलें डूब गईं। फतेहाबाद के लघु सचिवालय में बने एसडीएम कोर्ट में सांप और पंचकूला में शिवलोक मंदिर के पास तेंदुए का शावक दिखाई दिया। बता दें कि मानसून सीजन में प्रदेश में अब तक 24 मौतें हो चुकी हैं। इनमें 3 महिलाएं और 5 बच्चे भी शामिल हैं।
अभी तक हुई बारिश की बात करें तो सबसे कम कैथल (89.3 एमएम) और जींद (91.1 एमएम) हुई है। वहीं, सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में (376.1 एमएम) हुई।
ये भी पढ़ें : रोहतक में महसूस किए गए भूकंप के झटके
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सस्ता गैस सिलेंडर लेने से कतरा रहे बीपीएल परिवार