बिजली के पोल टूटे, कैथल में बीएसएनएल का टावर घर के ऊपर गिरा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में बुधवार शाम को अचानक से मौसम में परिवर्तन हुआ। तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। कुरुक्षेत्र और करनाल में ओले गिरे तो फरीदाबाद, सोनीपत, अंबाला, करनाल, कैथल, पंचकूला और यमुनानगर में भी तेज बारिश हुई। हिसार, झज्जर, भिवानी, नूंह, फतेहाबाद, पानीपत और गुरुग्राम में आंधी चली।
बारिश व ओलावृष्टि से गर्मी से तो राहत जरूर मिली, लेकिन तेज आंधी के कारण काफी नुकसान देखने को मिला। अंबाला में आंधी के ही कारण एक बिल्डिंग का हिस्सा गिर गया, तो कैथल में सड़क पर पेड़ गिर गया। कैथल के पुंडरी में तेज हवाओं के कारण एक बीएसएनएल का टावर घर के ऊपर गिर गया।
जींद में रहा ब्लैकआउट
जींद में रात को तेज आंधी चली। जिसके कारण 150 के करीब पेड़ गिर गए और 90 पोल टूट गए। बिजली बोर्ड के कंट्रोल रूम के साथ-साथ जिले भर में रात को ब्लैकआउट रहा। शहरी एरिया में रात 12 से 1 बजे तक और ग्रामीण एरिया में सुबह तक बिजली बहाल हो पाई। आंधी के कारण सिविल अस्पताल के जनरल वार्ड में प्रथम तल पर बने कमरे के शीशे टूट गए और इसका कांच यहां उपचाराधीन घिमाना गांव के मरीज चांद राम पर जा गिरा। इससे चांद राम को हाथ, पैर, माथे पर चोटें आई।
करनाल में सड़कों पर गिरे पेड़
करनाल में तेज आंधी ने शहर और आसपास के इलाकों में कई जगह नुकसान पहुंचाया। जगह-जगह पेड़ गिर गए और बिजली की तारों में फॉल्ट आने से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। असंध के मलिकपुर रोड पर भी तेज आंधी के कारण एक बड़ा और लंबा पेड़ जड़ से उखड़कर सड़क के बीचों-बीच गिर गया। इससे रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया।
सिरसा रहा सबसे गर्म 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान
वहीं, हरियाणा में आज ही गर्मी ने अपना रिकॉर्ड तोड़ा है। सिरसा में इस सीजन पहली बार तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर में 12 जिलों, सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, रोहतक, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह में लू भी चली।
प्रदेश में 26 मई तक बारिश की संभावना
हरियाणा में 21, 23, 24 और 25 मई को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। 26 मई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ तेज हवा (गति 40-50 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा
यह भी पढ़ें : हरियाणा को आज से मिलेगा 10300 क्यूसेक पानी