एफबीआई ने खालिस्तान समर्थक पवित्तर सिंह बटाला को उसके साथियों सहित दबोचा
Chandigarh Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब और देश की सुरक्षा को चुनौती देते हुए विदेश में बैठकर आंतकी वारदात को अंजाम देने वाले आठ खालिस्तानी समर्थक अमेरिका में गिरफ्तार हुए हैं। इस संबंधी जानकारी अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो और इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने भारतीय व पंजाब की सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा करते हुए बताया है कि शनिवार को अमेरिका के अलग-अलग स्थानों से खालिस्तान समर्थक आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया। इनमें भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का मोस्ट वांटेड पवित्तर सिंह बटाला भी शामिल है। इन सभी को अपहरण व आपराधिक साजिश जैसे कई आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।
अमेरिका में छिपे कई वांटेड अपराधी
ज्ञात रहे कि पंजाब में सख्ती के बाद ऐसे बहुत सारे आतंकवादी, नशा तस्कर और गैंगस्टर हैं जो विदेशों में भागने में सफल रहे। इन लोगों ने अरब देशों, यूरोप, कनाडा और अमेरिका को अपनी ढाल बनाते हुए वहां छिप गए और फिर वहीं से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने लग गए। इन अपराधियों में से बड़ी संख्या उनकी है जो वर्तमान में अमेरिका में रह रहे हैं। गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा जैसे कई बड़े आतंकी वहां छिप कर भारत विरोधी गतिविधियां चला रहे हैं। अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने के बाद वे न केवल अमेरिका में बल्कि पंजाब में भी लगातार अपराध कर रहे हैं।
इस तरह है पवित्तर बटाला का आपराधिक रिकॉर्ड
पवित्तर पंजाब के बटाला (गुरदासपुर) का रहने वाला है और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के इशारे पर पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता रहा है। कभी गुरदासपुर के बटाला में पवित्तर-चौरा गैंग चलाता था। पंजाब में उसने न केवल थानों पर ग्रेनेड हमले करवाए बल्कि अवैध हथियारों की खेप व रंगदारी की वारदात में भी शामिल रहा।
11 जुलाई को सैन जोकिन काउंटी शेरिफ कार्यालय की एजीनेट इकाई ने स्टॉकटन पुलिस की स्वाट टीम के साथ मिलकर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में दिलप्रीत सिंह, अर्शप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, विशाल, पवित्तर सिंह, गुरताज सिंह, मनप्रीत रंधावा और सरबजीत सिंह शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी गैंगस्टर-आतंकवादी नेटवर्क से जुड़े हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab News : युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने की जरूरत : सीएम