पकड़े गए नशा तस्करों से 2.5 किलोग्राम हेरोइन, 46 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब से नशा व नशा तस्करों को खत्म करने के लिए पुलिस द्वारा राज्य स्तर पर अभियान चलाया हुआ है। पुलिस का यह अभियान बीते एक मार्च से चल रहा है। इस दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अभियान के 77वें दिन भी 250 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 2.5 किलोग्राम हेरोइन, 19 क्विंटल भुक्की और 46 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की। इससे, 77 दिनों में गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों की कुल संख्या 11,746 हो गई है। यह आपरेशन डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निदेर्शों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक ही समय पर चलाया गया।

1800 से अधिक पुलिस कर्मियों ने पूरे राज्य में दी दबिश

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपी को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के आदेश दिए हैं। पंजाब सरकार द्वारा नशों के खिलाफ जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी बनाई गई है। स्पेशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने जानकारी दी कि 102 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 1800 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 250 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में 516 स्थानों पर छापेमारी की है, जिसके चलते राज्य भर में 117 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

उन्होंने आगे बताया कि दिनभर चले इस आॅपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 590 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की है। स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में नशों के खात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति – प्रवर्तन, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस द्वारा इस रणनीति के डी-एडिक्शन हिस्से के रूप में 93 व्यक्तियों को नशा मुक्ति और पुनर्वास इलाज करवाने के लिए प्रेरित किया गया है।

सीएम मान ने की जनता से सहयोग की अपील

एक तरफ जहां पुलिस पूरे राज्य में लगातार छापेमारी करते हुए नशा तस्करों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है। वहीं सीएम भगवंत सिंह मान ने प्रदेश की जनता से इस लड़ाई में सहयोग देने की अपील की है। गत दिवस लुधियाना में आयोजित कार्यक्रम में भगवंत सिंह मान ने कहा कि प्रदेश सरकार इस बड़े अभियान को अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी लेकिन इसे जन अभियान बनाने की जरूरत है और ज्यादा से ज्यादा लोग यदि इस लड़ाई में सरकार का साथ देते हैं तो हम पंजाब की आने वाली पीढ़ियों को नशे के चंगुल से मुक्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : करोड़ों रुपए की हेरोइन, लाखों रुपए की ड्रग मनी जब्त