डीजीपी के निर्देश पर प्रदेश पुलिस ने शुरू की विशेष पखवाड़ा मुहिम

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : सीमावर्ती राज्य होने के चलते पंजाब हमेशा ही असमाजिक तत्वों के निशाने पर रहता है। ये असमाजिक तत्व हमेशा ही प्रदेश की खांति और कानून व्यवस्था में खलल डालने के लिए मौके की तलाश में रहते हैं। आने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी किसी तरह की सुरक्षा चूक से बचने के लिए पंजाब पुलिस ने सीएम भगवंत सिंह मान के निर्देश और डीजीपी गौरव यादव के आदेश पर विशेष सुरक्षा पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की है। जोकि स्वतंत्रता दिवस समारोह यानि आगामी 15 अगस्त तक जारी रहेगी।

इस तरह अभियान को अंजाम देगी पुलिस

डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देश अनुसार सभी सीपी/ एसएसपी को अपने-अपने जिलों में सुरक्षा उपायों में विस्तार करने, गश्त बढ़ाने और रात के अभ्यान को और तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंधी विवरण देते हुए विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा कि इन दो सप्ताह में में सीपी/ एसएसपी नियमित तौर पर अलग-अलग कार्रवाई करेंगे जिसमें आतंकवाद / गैंगस्टर विरोधी कार्रवाई, जेलों की जांच, रणनीतिक स्थानों पर नाके लगाना, तलाशी अभ्यान आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों और व्यक्तियों पर नजदीकी नजर रखने और किसी की तरफ से भी सुरक्षा उल्लंघन की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

सार्वजनिक स्थलों पर रहेगी नजर

विशेष डीजीपी ने प्रदेश के सभी सीपी/ एसएसपी को सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने और अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निगरानी और गश्त तेज करने के निर्देश भी जारी किये हैं। उन्होंने आगे बताया कि सीपी/ एसएसपी को अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में पुलिस चौकियों की संख्या बढ़ाने और हरेक नाके पर अधिक से अधिक वाहनों की जांच यकीनी बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे आतंकवादी और आपराधिक गतिविधियों को घटाने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : हमारा उद्देश्य योजनाबद्ध विकास को बढ़ावा देना : मान