दिल्ली भाजपा अध्यक्ष एवं सांसदों ने उपराज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Delhi BJP News (आज समाज), नई दिल्ली। पंजाब द्वारा हरियाणा और दिल्ली को अतिरिक्त पानी ने देने की जिद के बाद हरियाणा और दिल्ली में भाजपा द्वारा पंजाब सरकार के फैसले का विरोध किया जा रहा है। एक तरफ जहां हरियाणा सरकार दिल्ली सरकार के इस फैसले के विरुद्ध केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर रही है तो वहीं दिल्ली भाजपा नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेन्द्र चांदोलिया, कमलजीत सहरावत, प्रवीन खंडेलवाल एवं बांसुरी स्वराज दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मिले और उपराज्यपाल को आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार द्वारा दिल्ली वासियों पर थोपे जा रहे कृत्रिम जल संकट के संबंध में ज्ञापन सौपा।

गर्मियों में दिल्ली में होती है पानी किल्लत

इस ज्ञापन में कहा गया है की दिल्ली के लोग आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार ने हरियाणा राज्य की भाखड़ा नहर से जल आपूर्ति में कटौती की घोषणा कर दिल्ली पर एक कृत्रिम जल संकट थोपने का कार्य किया है। भाखड़ा डैम नहर में जल की कोई कमी नहीं है, फिर भी आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार ने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति हेतु भाखड़ा नहर से जल आपूर्ति में भारी कटौती की घोषणा की है।

एक षड्यंत्र के तहत पंजाब कर रहा कार्रवाई

वास्तविकता यह है कि दिल्लीवासियों ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया है, और अब राजनीतिक अस्थिरता फैलाने के षड्यंत्र के तहत आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को लगभग पूर्ण जल संकट की स्थिति की ओर धकेल दिया है। दिल्ली को अपनी जल आपूर्ति का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा हरियाणा से प्राप्त होता है और हमें आशा है कि आप इस बात से सहमत होंगे कि कोई भी कृषि प्रधान राज्य, जब वह जल संकट का सामना कर रहा हो, तो पहले अपने जल संसाधनों का उपयोग अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए करेगा।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आज शाम हूटर से गूंज उठेगी दिल्ली