पंजाब भाजपा अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में लगाए प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप
Chandigarh News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : वर्तमान में पंजाब में एक राजनीतिक गैंग बना हुआ है। जिसका काम विपक्षी नेताओं खासकर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को डराना और धमकाना है। यह बात पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने चंडीगढ़ स्थित बीजेपी आॅफिस में प्रेसवार्ता के दौरान कहे। इस दौरान भाजपा नेता ने आम आदमी पार्टी सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जमकर हमला बोला। जाखड़ ने कहा कि जो नेता बीजेपी में शामिल हो रहा है, उसे निशाना बनाया जा रहा है।
जाखड़ ने कहा कि वरिष्ठ नेता और रियल एस्टेट कारोबारी रणजीत सिंह गिल ने रात में बीजेपी ज्वाइन की और सुबह होते ही उनके घर विजिलेंस की रेड पड़ गई। उन्होंने दावा किया कि अब पंजाब में यह संदेश फैल गया है कि जो भी बीजेपी ज्वाइन करेगा, उसके यहां छापा पड़ेगा। इसे उन्होंने लोकतंत्र की हत्या बताया।
पंजाब की जेलों में बंद अपराधी वारदात करवा रहे
साथ ही जाखड़ ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग और सलमान खान फायरिंग मामले का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब में गैंगस्टर जेल से वारदातें करवा रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें रोकने के बजाय खुद उसी अंदाज में काम कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अब कोई पार्टी नहीं, बल्कि आम आदमी प्रॉपर्टी डिवेलपर प्राइवेट लिमिटेड बन गई है, जिसके चेयरमैन अरविंद केजरीवाल हैं।
आप के नेताओं ने भी किए घोटाले, उनकी ईडी जांच हो
पंजाब बीजेपी प्रधान जाखड़ ने कहा कि भगवंत मान को इस बात का जवाब देना चाहिए। ये किसी भी व्यक्ति की डेमोक्रेसी की हत्या करने वाली बात है। ये किसी व्यक्ति की अपनी सूझबूझ है कि वह किस पार्टी के साथ जाएगा। किसी अन्य बड़े नेता ने पंजाब की आम आदमी पार्टी की मर्जी के बिना बीजेपी जॉइन कर ली तो उस पर ऐसी कार्रवाई कर दी गई। मगर इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा कई घोटाले किए गए। जिनकी जांच ईडी द्वारा की जा रही है। जाखड़ ने कहा- गिल ने रात में बीजेपी जॉइन की और सुबह उन्होंने ने मुंह भी नहीं धोया होगा और उन पर विजिलेंस की रेड कर दी गई। ये सब कुछ सरकार एक गैंगस्टर की तरह काम कर रही है।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब में जल्द खुलेंगे 200 नए आम आदमी क्लीनिक : मान