कहा, सरकार बताए कि पिछले साढ़े 3 साल के कार्यकाल में बेअदबी के कितने आरोपियों को सजा दिलाई गई

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब सरकार पर तंज कसते हुए भाजपा नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार ड्रामेबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि इस संबंध में उसने धार्मिक संस्थानों के साथ कोई विचार-विमर्श किया है और विधायकों को अभी तक विधेयक का मसौदा क्यों नहीं दिया गया। राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा बेअदबी के खिलाफ लाए जा रहे विशेष विधेयक के लिए बुलाए गए विशेष सत्र पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि ड्रामेबाजी की कड़ी में नया एपिसोड पेश करने के बजाय सरकार कुछ करके दिखाए।

सरकार का रवैया पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना

पार्टी के नवनिर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के साथ सुनील जाखड़ ने कहा कि सरकार का रवैया पूरी तरह से गैर-जिम्मेदाराना है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर गंभीर है और यदि सरकार नेकनीति से कोई कदम उठाती है तो उसका स्वागत करेगी। लेकिन सरकार को ड्रामेबाजी से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवंत सिंह मान सरकार की नाकामियों का बोझ इसके ड्रामों के प्रचार से कहीं बड़ा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2015 से अब तक राज्य में बेअदबी से संबंधित 300 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन क्या सरकार बताएगी कि मौजूदा कानून के तहत आरोपियों को जो दो साल की सजा हो सकती है, वह कितने आरोपियों को सजा दिलाने में सफल रही है।

विधेयक के मसौदे बारे किसी को जानकारी नहीं

उन्होंने कहा कि इस विधेयक का मसौदा न तो सार्वजनिक किया गया, न ही विधायकों को दिया गया और न ही धार्मिक संस्थानों से इस संबंध में राय ली गई। उन्होंने यह भी सवाल किया कि धर्म के नाम पर बुराइयां फैलाने वालों पर रोक लगाने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस कानून में यह व्यवस्था भी होनी चाहिए कि यदि कोई नेता शराब पीकर किसी धार्मिक स्थल पर जाता है तो उसके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी। इसी तरह, लैंड पूलिंग नीति पर बोलते हुए पंजाब भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह पहली बार है कि कोई सरकार इतने बड़े पैमाने पर बिना सार्वजनिक जरूरत के जमीन अधिग्रहण कर रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : वातावरण को बचाना हम सभी की जिम्मेदारी : कटारूचक्क