कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने लगभग 3 करोड़ 73 लाख की लागत की जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास किया

Punjab News (आज समाज), संगरूर : पंजाब के कैबिनेट मंत्री बीरेंद्र कुमार गोयल ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और समस्याओं के समाधान में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के अथक प्रयासों से आज प्रदेश में ज्यादात्तर किसानों को नहरी पानी उपलब्ध हो रहा है। आने वाले समय में प्रदेश सरकार नहरी पानी का नेटवर्क और भी ज्यादा मजबूत करने की कोशिश करेगी।

उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं इसी श्रृंखला के तहत लाई गई हैं, जिन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा और परियोजनाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने लगभग 3 करोड़ 73 लाख की लागत की जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास किया, जिनमें गांव अरड़कावास में लगभग 1 करोड़ 14 लाख 50 हजार, कोटरा लेहल में 95.23 लाख, गोबिंदपुर पापड़ा में 01 करोड़ 08 लाख 88 हजार और चूरल खुर्द में 54.59 लाख की परियोजनाएं शामिल हैं।

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखें लोग

कैबिनेट मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे निर्माण कार्यों की स्वयं निगरानी करें और यदि कोई त्रुटि पाई जाती है, तो तुरंत उनके ध्यान में लाएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि ये परियोजनाएं निर्धारित समय के भीतर पूरी होकर लोगों को समर्पित की जाएंगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनमें से कई का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस मौके पर पीए राकेश कुमार गुप्ता, एक्सआईओएन हनी गुप्ता, एसडीओ जतिंदर सिंह, जेई निपुण गोयल, गोरखा सिंह सरपंच गांव कोटड़ा लेहल, अमनदीप सिंह, हरजीत सिंह, बॉबी सिंह, अमित गोयल, अजैब सिंह गांव चुराल खुर्द, भगवंत सिंह गांव अरकवास, गोबिंद सिंह, परगट सिंह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।