अब बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास, डोर-टू-डोर मतदाताओं की फिजिकल वेरिफिकेशन भी कराई जाएगी
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब में वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाले हैं। एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी दोबारा से सत्ता हासिल करने की कोशिश करेगी। वहीं कांग्रेस इस कोशिश में रहेगी की प्रदेश के लोगों को अपनी अहमियत बताकर फिर सरकार बनाई जाए। भाजपा पहली बार प्रदेश में सत्ता हासिल करने के प्रयास में है जबकि शिअद अपना खोया हुआ वजूद तलाश कर रहा है। इसलिए मिशन 2027 को लेकर सभी अपने-अपने स्तर पर रणनीति बनाने में लगे हुए हैं।
कांग्रेस बीएलए नियुक्त करेगी
पंजाब में कांग्रेस अपनी हर कमजोर कड़ी की पहचान करते हुए पूरी सजगता के साथ आगे बढ़ना चाहती है। इसी के मद्देनजर कांग्रेस अब हर हलका और बूथ स्तर पर अपने बूथ लेवल असिस्टेंट (बीएलए) नियुक्त करेगी। इसमें हलका स्तर पर 117 बीएलए-वन और हरेक बूथ स्तर पर बीएलए-टू की नियुक्ति की जाएगी। सभी बीएलए कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता होंगे। कांग्रेस के बीएलए डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं की वेरिफिकेशन करेंगे और मतदाता सूचियों में त्रुटियों की पहचान कर सरकारी अमले की मदद से इसे दुरुस्त करवाएंगे। हालांकि यह काम चुनाव आयोग द्वारा भी किया जाता है। लेकिन कांग्रेंस खुद अपने स्तर पर यह काम करवाना चाहती है।
दो कनेक्ट सेंटर भी बनाएगी
पंजाब कांग्रेस सूबे में जिला, ब्लॉक और मंडल स्तर की कमेटियों का गठन कर रही है ताकि जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूती मिल सके। ब्लॉक समन्वयक और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की जा चुकी है। यह समितियां पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करें और इनके कार्यों की समीक्षा होती रही। साथ ही समितियों के नाम पर कोई कागजी काम न हो, इसके लिए कांग्रेस दो कनेक्ट सेंटर भी बनाएगी। एक कनेक्टर सेंटर दिल्ली व दूसरा चंडीगढ़ में बनेगा। हर कनेक्ट सेंटर में 10 से 20 आपरेटर रखे जाएंगे जबकि एक-एक सुपरवाइजर व एक मैनेजर की भी नियुक्ति होगी।
समितियां बनाने का काम लगभग पूरा
जिला, ब्लाक और मंडल स्तर पर समितियां बनने का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब पार्टी हलका और बूथ स्तर पर बीएलए-वन और टू के जरिए मतदाता सूचियों की वेरिफिकेशन करवाएगी। कई राज्यों में मतदाताओं के वोट कट गए हैं, लिहाजा पार्टी चाहती हैं कि पंजाब में किसी सही मतदाता का वोट न कटे और किसी का बोगस वोट भी न हो। इसके लिए हमारे कार्यकतार्ओं की टीम तैयार है । इन सब बातों को देख कर लग रहा है कि कांग्रेंस अभी से अपने चुनाव की तैयारी में जुट गई है।
ये भी पढ़ें : Mohali Breaking News : मोहाली में लोडिंग करते समय फटा सिलेंडर, दो की मौत