हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन चेयरमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी जानकारी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। यह जानकारी बोर्ड के चेयरमैन डॉ. हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देर रात पोस्ट कर दी। उन्होंने लिख की परीक्षार्थी बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं। इस पर 1 अगस्त तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति के लिए प्रति सवाल 250 रुपए फीस देनी होगी। एग्जाम के बाद चेयरमैन ने कहा था कि 2 दिन के अंदर आंसर-की जारी कर दी जाएगी।

इसके अलावा बोर्ड चेयरमैन ने सीईटी का रिजल्ट एक माह के अंदर जारी करने का भी दावा किया है। गौरतलब है कि हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को गु्रप सी के लिए सीईटी एग्जाम हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से करवाया गया था।

ग्रुप-डी की भर्ती के लिए जल्द होगा सीईटी

वहीं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा ग्रुप डी की भर्ती के लिए भी जल्द ही सीईटी एग्जाम कराया जाएगा। हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सभी कैंडिडेट अपने-अपने जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार कर लें, ताकि रजिस्ट्रेशन करते हुए किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुद भरने की सलाह दी। ताकि गलती होने की कोई संभावना न हो।

यह भी पढ़े : हरियाणा में 1 अगस्त से नए कलेक्टर रेट पर ही होंगी रजिस्ट्रियां