प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया मिर्च स्प्रे, तीन-चार पुलिस कर्मी घायल, 15 प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए
Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : एक पखवाड़े के अंदर दिल्ली के इंडिया गेट पर वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। दोनों ही बार प्रदर्शनकारियों पर पुलिस को कार्रवााई करनी पड़ी। इस बार प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कुछ असमान्य हालात उस समय बन गए जब अपने साथ लाए मिर्च पाउडर स्प्रे से प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया।
इससे तीन से चार पुलिस कर्मियों को चोट आई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और बाकी को वहां से खदेड़ दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर बाद करीब 4.30 बजे कुछ प्रदर्शनकारी इंडिया गेट के सी-हेक्सागन जमा हुए। वह वायु गुणवत्ता में लगातार हो रही गिरावट को लेकर विरोध जता रहे थे।
प्रदर्शनकारी लगाने लगे नक्सल समर्थित नारे
दिल्ली में इंडिया गेट पर उस समय हालात असामान्य हो गये जब वायु गुणवत्ता में गिरावट के लिए किया गया विरोध-प्रदर्शन मारे गए नक्सली कमांडर ‘हिडमा अमर रहे’ के नारे लगाने लगे। इंडिया गेट पर युवा प्रदर्शनकारी अपने साथ हिडमा के नाम लिखी तख्तियां और पोस्टर लेकर आये थे। प्रदर्शनकारी व्यवस्था से नाराज थे और उसे बदलने की आवाज उठा रहे थे। वहां मौजूद पुलिस टीम ने उन्हें वहां से हटने का निर्देश दिया, लेकिन उन्होंने पुलिस के निर्देश का पालन नहीं किया और नारेबाजी करते रहे।
इस बात पर पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी
उसके बाद पुलिस प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने लगी। आरोप है कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस टीम पर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल करने लगे, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई और पुलिस और प्रदर्शनकारी के बीच हल्की झड़प हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पेपर स्प्रे किए जाने से तीन से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने आंखों में जलन की शिकायत की। उन्हें तुरंत पास के आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी पुलिसकर्मी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
लोगों को करना पड़ा समस्या का सामना
प्रदर्शन की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था में भी काफी दिक्कत आई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 15 प्रदर्शनकारी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने हिंसक व्यवहार और पुलिस बल पर हमले को लेकर उनके खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह अपनी शिकायत शांतिपूर्ण और कानूनी तरीके से रखें, ताकि सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा और व्यवस्था प्रभावित न हो। घटना के बाद इंडिया गेट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है