आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:
Protect the Environment by Planting Trees: मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी अनिल कुमार राजकीय मिडिल विद्यालय, फिदेड़ी में पौधारोपण कार्यक्रम अभियान में मुख्य अतिथि रहे। स्कूल के प्रिंसिपल अभय सिंह की उपस्थिति में वित्त अधिकारी ने पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि पौधों का पर्यावरण से सीधा कनेक्शन है एवं पेड़ पौधों के द्वारा ही हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां प्राप्त होती हैं।
पेड़ पौधों के जीवन में महत्व
उन्होंने पेड़ पौधों के जीवन में महत्व एवं विशेषताओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए ताकि विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके। आठवीं क्लास के छात्र दक्ष, दीपांशु चिराग और समीर ने पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी ली। छठी क्लास से पूर्व, विहान, योगेश, बादल, मनीष छात्रों ने बढ़-चढक़र पौधारोपण में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मौजूद Protect the Environment by Planting Trees
इस अवसर पर आईजीयू गणित विभाग की तरफ से डॉ. महावीर बडक़ तथा विनोद कुमार सहित स्कूल के शिक्षक दिनेश कांत शर्मा, जय सिंह, नीरज कुमार, पूनम व पिंकी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में