मंत्री समूह ने चावल मिल मालिकों के साथ बैठक करके उनकी समस्याओं को सुना

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा है कि पंजाब सरकार आगामी खरीफ सीजन की व्यवस्थित खरीद को सुनिश्चित करने हेतु व्यापक प्रबंध कर रही है। उन्होंने कहा कि धान की बुआई शुरू हो चुकी है और मिलर्स सहित सभी हितधारकों की जरूरतों व चिंताओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक स्तर पर गंभीर प्रयास जारी हैं, ताकि पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि मिलर्स ने राज्य सरकार की सराहना की है, जिन्होंने महीनों पहले ही खरीफ सीजन की तैयारियां शुरू कर दी थीं।

सभी वैध मुद्दों का निकाला जाएगा हल

चावल और गेहूं की निर्बाध व सुचारू खरीद सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गठित मंत्री समूह ने पंजाब के चावल मिल मालिकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं और चिंताएं ध्यानपूर्वक सुनीं और उनकी वाजिब मांगों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं मिलर्स से संबंधित सभी वैध मुद्दों के निराकरण के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं और शीघ्र ही वह इस विषय पर केंद्र सरकार के अधीन मामलों को लेकर नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात करेंगे। किसानों, चावल मिलर्स, आढ़तियों और मजदूरों सहित सभी हितधारकों को आश्वस्त करते हुए कैबिनेट मंत्रियों ने कहा कि राज्य सरकार उनकी जायज मांगों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रदेश से 105 लाख मीट्रिक टन अनाज की निकासी

अनाज के भंडारण के लिए स्थान सुनिश्चित करने की दिशा में अब तक राज्य से 105 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) अनाज की निकासी की जा चुकी है।परिवहन और जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने चावल मिलर्स को खरीद प्रक्रिया की रीढ़ की हड्डी करार दिया और कहा कि राज्य सरकार उनकी भलाई हेतु हरसंभव कदम उठा रही है। वहीं, जल संसाधन मंत्री वरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि सरकार सभी भागीदारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उन्हें सिर्फ खरीद प्रक्रिया में ही नहीं, बल्कि पंजाब के समग्र विकास में सक्रिय भागीदार मानती है।

ये भी पढ़ें : Patiala Crime News : पटियाला में लव मैरिज का दुखद अंत