पीएम मोदी ने मां को मुखाग्नि देने के बाद शुरू किया काम, वीडियो कांफ्रेंसिंग से तय कार्यक्रम में शामिल हुए

0
274
Prime Minister Narendra Modi
पीएम मोदी ने मां को मुखाग्नि देने के बाद शुरू किया काम, वीडियो कांफ्रेंसिंग से तय कार्यक्रम में शामिल हुए

आज समाज डिजिटल, अहमदाबाद, (Prime Minister Narendra Modi):  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी का शुक्रवार तड़के निधन हो गया और इसके बावजूद पीएम ने पहले से तय अपना कोई कार्यक्रम कैंसिल नहीं किया। पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी का पहले से कार्यक्रम था। प्रधानमंत्री ने सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर मां को मुखाग्नि दी और इसके तुरंत बाद वह काम पर लौट आए।

पीएम ने पश्चिम बंगाल को वंदे भारत ट्रेन के अलावा कुछ अन्य विकास परियोजनाओं की सौगात देनी थी। शुक्रवार तड़के अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में हीराबा का निधन हो गया था। वह 100 वर्ष की थीं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर सबसे पहले निधन की सूचना दी। देश और विदेश के कई बड़े नेताओं व गणमान्य लोगों ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया।

ये भी पढ़ें :   PM Modi’s Mother Hiraben Dies: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन

बंगाल को दी वंदे भारत ट्रेन सहित कई योजनाओं की दी सौगात§

गुजरात की राजधानी गांधीनगर के सेक्टर-30 स्थित श्मशान घाट में हीराबा का अंतिम संस्कार किया गया। पीएम मोदी सुबह पौने आठ बजे अहमदाबाद पहुंचे। नौ बजकर 40 मिनट पर प्रधानमंत्री ने मां को मुखाग्नि दी और इसके तुरंत बाद वह अहमदाबाद स्थित राजभवन से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बंगाल में आयोजित कार्यक्रम में जुड़े और उन्होंने हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में उन्होंने वर्चुअली हिस्सा लिया।

सीएम ममता ने किया पीएम का शुक्रिया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, माननीय प्रधानमंत्री जी, मैं आपकी आभारी हूं कि आपको यहां आना था, लेकिन अपनी माताजी के निधन के चलते आप नहीं आ पाए, फिर भी आप वर्चुअल तरीके से इस कार्यक्रम से जुड़े। ममता ने कहा, बंगाल के सभी लोगों की तरफ से मैं आपको धन्यवाद देना चाहूंगी कि आपने वंदे भारत ट्रेन यहां लॉन्च की। ममता ने कहा, आपकी मां यानी हमारी भी मां। ईश्वर आपको शक्ति दें कि आप अपना काम जारी रख सकें। मेरा अनुरोध है कि आप कुछ समय आराम भी करें।

निजी कारणों से बंगाल नहीं आ पाया : मोदी

पीएम मोदी ने कहा, बंगाल की पुण्य धरती को नमन। निजी कारणों से आपके बीच बंगाल नहीं आ पाया। इसके लिए क्षमा मांगता हूं। उन्होंने कहा, रेलवे और मेट्रो प्रोजेक्ट्स के साथ कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन हुआ है। वंदे भारत ट्रेन के लिए आप सबको बधाई।

हीराबा का 100 वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक : द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, प्रधानमंत्री की मां हीराबा का 100 वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। उन्होंने कहा, मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय कैबिनेट के सभी मंत्रियों के अलावा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी व पक्ष विपक्ष के कई नेताओं ने हीराबा के निधन पर दुख व्यक्त किया। महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा, मां की उम्र कितनी भी हो, उसे खोना अपनी आत्मा के एक हिस्से को खोने जैसा है।

इन नेताओं ने भी जताया शोक

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, प्रधानमंत्री का अपनी मां से एक आत्मीय जुड़ाव था। इस दुख की बेला में हमारी संवेदनाएं प्रधानमंत्री और उनके परिवार के साथ हैं। बसपा प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि पीएम मोदी जी की माता हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति दुखद। उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।

ये भी पढ़ें :  Hiraba Modi Last Rites: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी पंचतत्व में विलीन, पीएम ने पार्थिव देह को खुद दिया कंधा

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE