आज बाद दोपहर रवाना होंगी राष्ट्रपति, गुजरात में कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत
President Draupadi Murmu’s Gujarat Visit (आज समाज), नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से गुजरात के तीन दीवसीय दौरे पर हैं। वे आज शाम चार बजे राजकोट पहुंचेंगी। राष्ट्रपति के दौरे के लिए राजभवन में विशेष तैयारियां की गई हैं। सुरक्षा के प्रबंध पूरी तरह से पुख्ता है। अपने इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रपति विशेष रूप से सोमनाथ व द्वारकाधीश के दर्शन करेंगे। इसके साथ ही राष्ट्रपति कई अन्य अहम कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगी। तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति कल यानि 10 अक्टूबर को सोमनाथ मंदिर जाएंगी। इसके बाद वे गिर राष्टÑीय उद्यान का दौरा करेंगी और वहां पर आदिवासी समुदाय से बातचीत भी करेंगी। इसके बाद 11 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्वारका जाएंगी और वहां पर द्वारकाधीश मंंदिर में आरती मे विशेष रूप से भाग लेंगी।
फरवरी में भी गुजरात गई थी राष्ट्रपति
बता दें कि इससे पहले इसी साल फरवरी में भी राष्ट्रपति ने गुजरात का दौरा किया था। दरअसल उस समय राष्ट्रपति ने तीन राज्यों का दौरा किया था जिमसें गुजरात भी शामिल था। उस दौरान राष्ट्रपति ने विशेष रूप से स्टैच्यू आॅफ यूनिटी पर पहुंचकर सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इसके बाद उन्होंने केवडिया में एकता कौशल विकास केंद्र का दौरा किया।
ज्ञात रहे कि 31 अक्टूबर 2018 को गुजरात के केवड़िया में सतपुड़ा और विंध्याचल पहाड़ियों की सुंदर पृष्ठभूमि में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा – स्टैच्यू आॅफ यूनिटी का उद्घाटन किया गया था। 182 मीटर (करीब 600 फीट) ऊंची यह प्रतिमा स्वतंत्र भारत के निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित है। नर्मदा नदी के ऊपर बनी यह विशाल प्रतिमा गुजरात के लोगों की ओर से उस नेता को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने हमेशा लोगों के कल्याण को पहले रखा।
ये भी पढ़ें : Britain PM India Visit Update : भारत और ब्रिटेन आज तय करेंगे बेहतर भविष्य का रोडमैप