- जुलाना उपमंडल को 16 करोड़ 80 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे सीएम
- निडाना तथा किनाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की रखेंगे आधारशीला
- वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान ड्रोन, हथियार व वाहनों पर प्रतिबंध
- दिल्ली व हरियाणा के सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी
आज समाज नेटवर्क, जींद:
Preparations for CMs Programs: जुलाना उपमंडल में 19 जुलाई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने नंदगढ़ गांव में सभा स्थल तथा अन्य कार्यक्रम स्थलों पर पहुंच कर वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगी। इस दिन मुख्यमंत्री जुलाना उपमंडल में लगभग साढ़े 16 करोड़ की लागत से हो रहे विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं।
जनसभा में आने के लिए अलग-अलग रास्त बनाए
नंदगढ गांव में आयोजित जनसभा में पहुंचने वाले लोगों तथा वीवीआईपी के लिए अलग-अलग रूट बनाए गए हैं। समारोह स्थल पर वीवीआईपी के बैठने के लिए अलग से स्टेज बनाई गई है। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी अलग से मंच स्थापित किया गया है। पंडाल में महिला व पुरूषों के लिए अलग-अलग वर्ग बना कर इनमें कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। साथ ही बारिश के सीजन को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल लगाया गया है। सभा स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल तथा अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था भी की गई है।
सीएम कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध : एसपी
सभा स्थल व अन्य कार्यक्रम स्थलों के मुआयने के दौरान पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि जुलाना में मुख्यमंत्री आगमन के मध्य नजर सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हंै। सभी सड़कों पर आमजन का आवागमन भी रोजमर्रा की तरह सुचारू रूप से रहे। सभा में आने वाले वाहनों की वजह से कहीं भी भीड़ या जाम की स्थिति न बने, इसके लिए सभी चौराहों, सड़कों के टी प्वाइंटस, सर्विस रोड पर बाकायदा पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा सभा स्थल तक लोगों के आने की सुविधा के मद्देनजर सभी नाकों एवं आवश्यक जगहों पर यातायात पुलिस के जवानों की ड्यूटी रहेगी। Preparations for CMs Programs
इन विकास कार्यो का किया जाएगा मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन व शिलान्यास
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान जुलाना उपमंडल में होने वाले विकास कार्यो में नंदगढ गांव में लगभग 8 लाख रूपए की लागत से बनाई गई ई लाईब्रेरी, 10 लाख 87 हजार रुपये की लागत से बनी इंडोर जिम तथा साढ़े 55 लाख रुपये की लागत से स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाया जा रहा उपस्वास्थ्य केंद्र तथा सिंचाई विभाग द्वारा सुंदर सब ब्रांच पर लगभग दो करोड़ 35 लाख रुपये से बनाए गए पुल, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा 90 लाख 56 हजार की लागत से राजगढ़ से झमोला गांव तक बनने वाली सड़क तथा गांव खरेंटी से झमोला रोड का उद्घाटन भी किया जाएगा। इस परियोजना पर एक करोड़ 77 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा निडाना गांव में लगभग पांच करोड़ 32 लाख रुपये तथा किनाना गांव में पांच करोड़ 73 लाख रुपये से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की आधारशीला भी रखी जाएगी।
वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान ड्रोन, हथियार व वाहनों पर प्रतिबंध
हरियाणा एवं दिल्ली के मुख्यमंत्रियों के 19 जुलाई शनिवार को जिला जींद स्थित जुलाना एवं गांव नंदगढ़ में प्रस्तावित दौरे के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिताए 2023 की धारा 163 के अंतर्गत आदेश पारित करते हुए कार्यक्रम स्थल व हैलीपैड के 2 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, पैराग्लाइडर, मानव रहित विमान आदि उड़ाने पर, हथियार लेकर चलने, खुले पेट्रोल, डीजल की बोतलें रखने एवं वीवीआईपी मार्ग के 75 मीटर क्षेत्र में वाहन खड़े करने पर रोक लगाई है।
सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुनिश्चित Preparations for CMs Programs
यह आदेश आमजन की सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एकपक्षीय रूप से जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि इसका उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 तथा अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में