नगरपालिका व वार्ड सीमा का रिकार्ड तैयार करवाने के लिए सर्वे शुरू किया गया

केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक इस काम पूरा करने के निर्देश दिए गए

Punjab Breaking News  (रोहित रोहिला), चंडीगढ़। अगले वर्ष देशभर में जनगणना का काम शुरू होगा। लेकिन इसको लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है। इसके लिए अब पंजाब में भी इसकी तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए कब क्या और कैसे करना है सब कुछ तय हो चुका है। सरकार ने नगरपालिका व वार्ड सीमा का रिकार्ड तैयार करवाने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। जनगणना के दौरान सही आंकड़े जुटाने के लिए नगरपालिका व वार्ड सीमा का सही रिकार्ड सबसे पहला चरण है।

यही कारण है कि स्थानीय निकाय विभाग इसका डिजिटल रिकार्ड तैयार करवा रहा है। ताकि जनगणना के काम को सही से किया जा सकें। इसके लिए अधिकारियों के बीच बैठक का दौर लगातार जारी है ताकि जनगणना में काम में कोई गलती नहीं रह जाए। केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक इस काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि एक अप्रैल 2026 से पंजाब में मकानों की गिनती का काम शुरू हो जाएगा।विभाग ने सभी नगर निकायों में इसे लेकर टीमें गठित कर दी हैं, जो नगरपालिका व वार्ड सीमा का रिकार्ड जुटाने के लिए सर्वे कर रही हैं।

ज्यादातर शहरों का रिकार्ड उपलब्ध

विभाग के पास अधिकतर शहरों का रिकार्ड पहले से ही उपलब्ध है, जिसे दोबारा सत्यापित किया जा रहा है। 166 नगर निकायों में से 113 का डिजिटल रिकार्ड तैयार हो गया है। 55 नगर निकायों का काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। पहली बार डिजिटल जनगणना की जाएगी, जिसके लिए सरकार वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप शुरू करेगी। स्थानीय निकाय विभाग ने इसके लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है, जहां से काम पर नजर रखी जाएगी। 21 दिसंबर 2024 को पांच नगर निगम और 44 नगर परिषदों को चुनाव हुआ था। चुनाव से पहले नगरपालिका व वार्ड सीमा में बदलाव होते हैं।

34 लाख कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई

चुनाव वाले सभी शहरों का दोबारा सर्वे से रिकार्ड जुटाया जा रहा है। घरों के बाद दूसरे चरण के तहत जनगणना एक फरवरी 2027 से शुरू होनी है, जिसके लिए 34 लाख कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है। विभाग के अनुसार सभी नगर निकाय सर्वे के बाद नगरपालिका व वार्ड सीमा का डाटा और मैप उन्हें भेज रहे हैं, जिन्हें वह जियोरेफरेंसिंग तकनीक के माध्यम से डिजिटल रिकार्ड में बदल रहे हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पंजाब की जनसंख्या 2,77,43,338 थी। इसमें 1,46,39,465 पुरुष और 1,31,03,873 महिलाएं शामिल थीं। जनसंख्या के मामले में पंजाब 15वें स्थान पर था।

ये भी पढ़ें : Chandigarh Breaking News : पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने दिया इस्तीफा