- डाईट व एससीईआरटी की ओर से नवपदोन्नत प्राचार्यों का 12 दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्न
आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:
Practical Training Provided by Experts: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान व एससीईआरटी हरियाणा गुरुग्राम के संयुक्त तत्वावधान में नवपदोन्नत प्राचार्यों के लिए आयोजित 12 दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हो गया।
प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर के सम्मानित
प्रशिक्षण के समाप अवसर पर डाइट प्राचार्य सुभाष चंद ने कहा कि यह प्रशिक्षण स्कूल प्रमुखों को अपनी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से समझने और अपने स्कूलों को प्रभावी ढंग से चलाने में मदद करेगा। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर के सम्मानित किया गया।
प्रशिक्षण शिविर Practical Training Provided by Experts
प्रशिक्षण विंग प्रभारी डॉ बीर सिंह ने बताया कि 7 जुलाई से 19 जुलाई तक चले इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न विद्यालयों के पदोन्नत प्राचार्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्राचार्यों को हरियाणा सिविल सर्विस नियमावली से अवगत कराना, प्रभावी विद्यालय नेतृत्व व प्रबंधन के लिए तैयार करना रहा।
विशेषज्ञों द्वारा व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान
प्रशिक्षण में विशेष रूप से अविनाश शर्मा, सेवानिवृत्त प्राचार्य हिपा गुरुग्राम, मेघराज शर्मा सेवानिवृत्त उपसचिव हरियाणा सरकार, सतीश कुमार, ट्रेजऱी आफिसर, योगेश शर्मा लेखा अधिकारी, दिनेश चहल प्रोफ़ेसर सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा, राजेन्द्र शर्मा डीपीसी, रामजीत आईटी एक्सपर्ट, सरिता कुमारी बीआरपी, मुकेश कुमार व डॉ युद्धवीर ने प्रतिभागियों को सिविल सर्विस रूल्स, वित्त प्रबंधन, विद्यालय नेतृत्व, तनाव प्रबंधन, साइबर सुरक्षा, नैतिक शिक्षा, विद्यालय विकास योजना, 21वीं सदी के कौशल, योग एवं तनाव प्रबंधन, समय प्रबंधन, हरियाणा टीम बिल्डिंग, नई शिक्षा नीति, स्कूल में तकनीकी संसाधनों का उपयोग, ग्रीन स्कूल, सतत विकास जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
संबंधित सत्र संचालित किए Practical Training Provided by Experts
प्रशिक्षण में सत्यपाल यादव, अशोक यादव, डॉ संगीता, बबीता, हरीश कुमार, डॉ. सुरेंद्र व नरेन पाल सहित अन्य मास्टर ट्रेनर्स व विशेषज्ञों द्वारा नेतृत्व क्षमता व नई शिक्षा नीति से संबंधित सत्र संचालित किए गए। तकनीकी कार्य में अशोक यादव, दीपक कुमार व रितु यादव ने पूर्ण सहयोग किया।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में