एडमिशन के लिए आॅनलाइन कर सकते है आवेदन
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कल यानि की 19 मई से प्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन के लिए पोटल खोल दिया जाएगा। हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग का कहना है कि पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी कॉलेजों में एडमिशन के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। इससे पहले 15 मई को उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से कॉलेजों के आॅनलाइन पोर्टल खोले गए थे, जिसे 17 मई की रात 11.58 बजे बंद किया गया है। कॉलेजों के तरफ से आॅनलाइन पोर्टल पर देने वाली जानकारी की जांच के लिए शिक्षा विभाग के तरह से विशेष ड्यूटी लगाई गई है।

185 सरकारी, 97 एडेड और 86 सेल्फ फाइनेंस कॉलेज में होंगे एडमिशन

प्रदेश में 185 सरकारी कॉलेज, 97 एडेड और 86 सेल्फ फाइनेंस कॉलेज संचालित हैं। इन सभी कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस पोर्टल के जरिए सभी कॉलेजों को अपनी प्रोफाइल, प्रिंसिपल, कोर्स, विषय, इस शैक्षणिक सत्र में सीटों को कम या ज्यादा करने की संख्या सहित अन्य जानकारियां देनी थी। इसके बाद विभागीय अधिकारी इन जानकारियों की जांच करेंगे।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में कल से 3 दिन तक बारिश के आसार, आज मौसम रहेगा साफ

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार