778 ग्राम हेरोइन और 44 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद
Chandigarh Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस का छापेमारी अभियान जारी है। पुलिस इस अभियान में बड़ी संख्या में कामयाबी हासिल कर रही है। इस छापेमारी के संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर शुरू किए गए इस अभियान के तहत पुलिस ने प्रदेश में छापेमारी करते हुए 778 ग्राम हेरोइन, 17 क्विंटल भुक्की, 18,671 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 44,710 रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है। इस दौरान 101 नशा तस्कर गिरफ्तार भी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एक मार्च से शुरू हुए इस विशेष अभियान के तहत अब तक 152 दिनों में कुल 24,089 नशा तस्कर गिरफ़्तार किए जा चुके हैं।
सभी जगह एक ही समय पर हुई रेड
यह आॅपरेशन पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी ) गौरव यादव के निर्देशानुसार राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को विशेष निर्देश दिए हुए हैं। राज्य सरकार ने इस अभियान की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में पाँच सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया है।
1100 से अधिक पुलिस कर्मियों ने लिया हिस्सा
आॅपरेशन की जानकारी देते हुए स्पेशल डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 82 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1,100 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 180 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में छापेमारी की। उन्होंने बताया कि इस दिनभर चले अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 406 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की। स्पेशल डी जी पी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गई तीन-स्तरीय रणनीति प्रवर्तन (इन्फोर्समेंट), नशा मुक्ति (डी-एडिक्शन) और रोकथाम (प्रिवेंशन) के तहत आज पंजाब पुलिस ने 68 नशा ग्रस्त व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास उपचार हेतु राजी किया।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : कर्ज के जाल में फंसा पंजाब का किसान