सीएम सैनी ने चरखी दादरी में की घोषणा
Charkhi Dadri (आज समाज) चरखी दादरी: सीएम नायब सैनी ने कहा कि जल्द ही हरियाणा पुलिस में भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों को भर्ती प्रक्रियाओं को पूरा करने के आदेश दिए जा चुके हैं। सीएम सैनी ने यह घोषणा चरखी दादरी में की।

वह यहां पर बाढड़ा कस्बा के गांव झोझूकलां को महाग्राम योजना में शामिल करने के साथ ही बाढड़़ा हलके के लिए 68 करोड़ की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के बाद वह जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा बाढड़ा से विधायक उमेद पातुवास द्वारा आयोजित की गई थी। सीएम ने शहीद अरविंद सांगवान की प्रतिमा का अनावरण भी किया।

बाढड़ा के विकास के लिए खर्च किए 495 करोड़ रुपए

जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2014 से 2024 तक के भाजपा कार्यकाल में बाढड़ा हलके के विकास के लिए 495 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इसके साथ ही 474 विकास परियोजनाओं की घोषणाओं में से 321 घोषणाओं को पूरा किया जा चुका है तथा 90 के करीब घोषणाओं पर तेज गति से कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में सीईटी एग्जाम के बाद प्रश्न पत्र साथ ले जा सकेंगे विद्यार्थी