लंबे समय से पुलिस को मिल रहीं थी शिकायतें, पुलिस ने युवक युवतियों को हिरासत में लिया

Ludhiana Crime News (आज समाज), लुधियाना : पंजाब में इन दिनों पुलिस पूरी तरह से एक्शन मूड में है। एक तरफ जहां प्रदेश को नशा व अपराध मुक्त करने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। वहीं 15 अगस्त के मध्यनजर भी पंजाब डीजीपी ने पुलिस को सुरक्षा के तहत अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। इन्हीं आदेशों के बाद प्रदेश पुलिस लगातार जांच अभियान चला रही है।

इस अभियान के तहत पुलिस जहां सार्वजनिक स्थलों पर लोगों पर नजर रख रही है वहीं होटलों पर भी छापेमारी करके उनकी जांच की जा रही है। इस छापेमारी के दौरान होटलों में ठहरे लोगों के डाटा पर नजर रखी जा रही है। ऐसी ही एक रेड गत दिवस जब लुधियाना के एक होटल में मारी गई तो नजारा कुछ और ही निकला।

होटल के अलग-अलग कमरों में मिले युवा जोड़े

लुधियाना में अवैध देह व्यापार के खिलाफ मंगलवार को सिटी पुलिस ने शहर के विभिन्न होटलों में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें कई संदिग्ध जोड़ों को हिरासत में लिया गया। यह कार्रवाई स्थानीय लोगों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई। विशेष रूप से मिनी रोज गार्डन के पास स्थित थाना डिवीजन नंबर-3 के क्षेत्र में एक होटल को निशाना बनाया गया, जहां कथित तौर पर अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। पुलिस ने होटल के कमरों से पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ की और होटल प्रबंधन से भी जवाब-तलब किया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की पुलिस की गंभीरता स्पष्ट होती है।

कई जोड़ों को पुलिस ने हिरासत में लिया

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उक्त जगह को लेकर मिली शिकायत के आधार पर आज रेड की गई थी। मौके से कुछ जोड़ों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की जाएगी। जिसके बाद मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी।