कहा, एक मार्च से अब तक 940 किलो हेरोइन, 337 किलो अफीम और 11.84 करोड़ की ड्रग मनी जब्त
Punjab News (आज समाज), फिल्लौर : पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान की सफलता के बारे में बात करते हुए पंजाब डीजीपी ने बताया कि एक मार्च से पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान युद्ध नशे विरुद्ध चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत प्रतिदिन पंजाब पुलिस की टीमें नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर रहीं हैं। इसी के चलते एक मार्च से अब तक 940 किलो हेरोइन, 337 किलो अफीम और 11.84 करोड़ की ड्रग मनी जब्त की जा चुकी है।
व्हाट्सएप चैटबॉट पोर्टल को मिल रही सफलता
पंजाब की ‘सेफ पंजाब’ व्हाट्सएप चैटबॉट पोर्टल—97791-00200— ने सफलता के साथ 30 प्रतिशत टिप कन्वर्जन रेट प्राप्त किया है। लोगों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 1 मार्च 2025 से अब तक 3671 एफआईआर दर्ज की गईं और 4872 गिरफ्तारियां की गईं हैं। गौरतलब है कि सेफ पंजाब नशा विरोधी हेल्पलाइन 97791-00200 पंजाब सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य नशे से संबंधित समस्याओं से जूझ रहे व्यक्तियों को गोपनीय, आसानी से उपलब्ध और विश्वसनीय सहायता प्रदान करना है।
लोगों को किया जा रहा प्रेरित
डीजीपी ने कहा कि सेफ पंजाब चैटबॉट एक प्रभावी प्रयास के रूप में उभरा है, क्योंकि इसे अपनी गोपनीयता की विशेषता के कारण जनता से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। यह लोगों को तस्करों और नशा पीड़ितों की रिपोर्ट करने और सुझाव देने के लिए प्रेरित करता है। नागरिकों को इस चैटबॉट के माध्यम से बिना किसी डर के गुप्त रूप से नशा तस्करों की जानकारी साझा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। डीजीपी पंजाब, महाराजा रणजीत सिंह पंजाब पुलिस अकादमी (एमआरएस-पीपीए), फिल्लौर में सभी रेंज डीआईजी, एसएसपी और सीपी के साथ राज्य स्तरीय कानून व्यवस्था बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे, जिसमें नशा विरोधी मुहिम के अंतर्गत कानून के प्रवर्तन, राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति और आंतरिक सुरक्षा की समीक्षा की गई।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान : सीएम