सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 1100 और निफ्टी 385 अंक ऊपर

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : पिछले कई सप्ताह से अमेरिकी टैरिफ व वैश्विक परिस्थितियों के चलते भारतीय शेयर बाजार लगातार दबाव में था। यहां तक की पिछला सप्ताह भी शेयर बाजार के लिए कुछ खास नहीं रहा था। हालांकि पिछले सप्ताह सिर्फ चार दिन ही शेयर बाजार में काम हुआ। शुक्रवार, शनिवार व रविवार तीन दिन के अवकाश के बाद आज सोमवार को जब शेयर बाजार खुला तो मानों तेजी के घोड़े पर सवार हो। बाजार खुलते ही जबरदस्त उछाल आया और सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स करीब 1100 अंक के उछाल के साथ 81,695 पर कार्य कर रहा था। वहीं निफ्टी 385.60 अंक की बढ़त के साथ 25 हजार से ऊपर कार्य कर रहा था।

शेयर बाजार के उछाल के पीछे यह कारण

स्वतंत्रत दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीएसटी रियायत और टैरिफ धमकियों के ओ न झुकने की वजह से बाजार गुलजार रहा। यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के थमने की उम्मीद की वजह से भी बाजार में सकारात्मक रुख दिखाई दिया। इसके अलावा शुरूआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे बढ़कर 87.45 पर पहुंच गया।

इधर टल सकता है भारत अमेरिका व्यापार समझौता

भारत और अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ गतिरोध के बीच एक बुरी खबर यह है कि भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ता टल सकती है। आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच पांच दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन कुछ मुद्दों पर दोनों देशों के बीच अंतिम सहमति नहीं बन पाई। जिसके बाद अब यह वार्ता अनिश्चितकाल के लिए टलती दिखाई दे रही है।

इस वार्ता के लिए इस बार अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने भारत आना था। यह 25 से 29 अगस्त को होने वाली थी। लेकिन अब यह टलती दिखाई दे रही है। दरअसल अमेरिका कृषि और डेयरी क्षेत्रों में अधिक बाजार पहुंच की मांग कर रहा है, लेकिन भारत इससे इनकार कर चुका है। भारत ने साफ कहा है कि वह किसानों और पशुपालकों के हितों से समझौता नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें : PM Modi News : भारतीय हैं तो भारत में बना सामान खरीदें : मोदी