एक माह में दूसरा बिहार दौरा, राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का करेंगे शुभारंभ

PM Modi Bihar Visit (आज समाज), पटना : देश के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी आज बाद दोपहर बिहार पहुंच रहे हैं। वे कोलकाता से सीधे बिहार आएंगे। यहां पर पीएम कई बड़ी योजनाओं की सौगात प्रदेशवासियों को सौंपेंगे। जोकि कई सौ करोड़ रुपए की हैं। बताया जा रहा कि ये परियोजनाएं प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाएंगी। आपको बता दें कि पीएम मोदी का एक माह से भी कम समय में यह दूसरा बिहार दौरा है।

ज्ञात रहे कि बिहार विधानसभा चुनाव जल्द होने जा रहे हैं। इसी के चलते बिहार की राजनीति इन दिनों पूरे उफान पर है। पिछले दिनों जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा से बिहार के लोगों से मिलने का अभियान चलाया था तो वहीं पीएम सहित दूसरे भाजपा नेता भी लगातार बिहार दौरे पर आ रहे हैं।

प्रदेश के मखाना उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

प्रधानमंत्री आज राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ करेंगे। यह बोर्ड उत्पादन और नई तकनीक के विकास को बढ़ावा देगा, कटाई के बाद के प्रबंधन को मजबूत करेगा, मूल्य संवर्धन और प्रसंस्करण को बढ़ावा देगा और मखाना के बाजार, निर्यात और ब्रांड विकास को सुगम बनाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री पूर्णिया में हवाईअड्डे के अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे, जिससे क्षेत्र में यात्री संचालन क्षमता में वृद्धि होगी। प्रधानमंत्री पूर्णिया में लगभग 36,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

भागलपुर में ताप विद्युत परियोजना का शिलान्यास

भागलपुर के पीरपैंती में ताप विद्युत परियोजना का शिलान्यास करेंगे, जो बिहार में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा 25,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इस दौरान पीएम 2680 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कोसी-मेची अंतर-राज्यीय नदी संपर्क परियोजना के पहले चरण की आधारशिला भी रखेंगे। इसके साथ ही रेल संपर्क में सुधार की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

कोलकाता में करेंगे सशस्त्र बल सम्मेलन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री आज कोलकाता में सशस्त्र बल कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह तीन दिवसीय संयुक्त सम्मेलन पूर्वी कमान मुख्यालय विजय दुर्ग में होने जा रहा है। प्रधानमंत्री रविवार शाम असम के जोरहाट से कोलकाता पहुंचे। राजभवन में उन्होंने रात्रि विश्राम किया। पीएम के दौरे से जुड़े अधिकारी ने बताया कि यह एक महीने से भी कम समय में पीएम का कोलकाता का यह दूसरा दौरा है। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य संस्थागत सुधारों, गहन एकीकरण और तकनीकी आधुनिकीकरण के प्रति सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता को दशार्ना और उच्च स्तर की बहु-क्षेत्रीय अभियानगत तत्परता बनाए रखना है।

ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi Punjab Visit : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज पंजाब के बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे