• इनाम के तौर पर मिलेगी एक करोड़ की राशि, रेवाड़ी जिला के 14 गांव प्रतियोगिता की श्रेणी में शामिल

आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:

PM Surya Ghar Free Electricity Scheme: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक एडीसी राहुल मोदी की अध्यक्षता में लघु सचिवालय में आयोजित की गई। एडीसी ने सोलर प्लांट की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जिले में ज्यादा से ज्यादा सोलर प्लांट लगवाने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन सरकारी भवनों का सोलर प्लांट के लिए आवेदन नहीं किया हैं वे एडीसी कार्यालय में आवेदन करें।

मॉडल सोलर विलेज पुरस्कार

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत हर जिला में एक गांव को मॉडल सोलर विलेज पुरस्कार के लिए चुना जाएगा। सोलर एनर्जी के सदुपयोग में जो गांव प्रथम आएगा, उसे एक करोड़ की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। रेवाड़ी जिला में 14 गांवों जिनकी 2011 सेंसेक्स में आबादी 5000 से ज्यादा को केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई इस प्रतियोगिता के लिए चुना गया है।

योजना की शुरुआत PM Surya Ghar Free Electricity Scheme

एडीसी राहुल मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि वैकल्पिक ऊर्जा के तौर पर सूर्य के ताप को सर्वश्रेष्ठ ऊर्जा माना गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत वर्ष फरवरी माह में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की थी। जिसके तहत योग्य पात्रों को अनुदान की राशि के साथ सोलर पॉवर सिस्टम दिया जाता है। उन्होंने बताया कि बिजली वितरण निगम की ओर से गांव-गांव में लोगों के घरों पर सोलर एनर्जी के संयंत्र लगाए जा रहे हैं। इस स्कीम का प्रयोग करते हुए एक परिवार अपने बिजली बिल को नाममात्र राशि या शून्य तक ला सकता है।

गांव में सबसे अधिक सोलर पैनल लगे

एडीसी ने बताया कि इस साल 26 मई से 26 नवंबर तक की अवधि के बीच जिस गांव में सबसे अधिक सोलर पैनल लगे होंगे, उसका चयन इस पुरस्कार के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोलर एनर्जी के प्रयोग को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता की श्रेणी में जिला के 14 गांवों को चुना गया है, जिनमें गांव महेश्वरी, डहीना, अकेड़ा, गोकलगढ़, नंदरामपुर बास, गुरावड़ा, घटाल महनियावास, रामपुरा, जैनाबाद, मनेठी, सीहा, भाकली, कोसली व नाहड़ शामिल है। इनमें से एक गांव को मॉडल सोलर विलेज के रूप में चुना जाएगा।

सोलर एनर्जी की दृष्टि से एक आदर्श गांव

इस योजना का उद्देश्य है कि देश के हर एक जिला में कम से कम एक गांव को सोलर एनर्जी की दृष्टि से एक आदर्श गांव के रूप में चुना जाए। जिससे कि दूसरे गांवों को भी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को अपनाने के लिए प्रेरणा मिल सके। उन्होंने बताया कि सोलर एनर्जी सिस्टम को घर में बिजली के प्रयोग तथा खेतों में ट्यूबवेल आदि चलाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। सरकार की ओर से एससी व बीसी चौपाल में सोलर पावर सिस्टम लगवाने के लिए पंचायत को 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।

सोलर प्लांट लगवाने के लिए लोन PM Surya Ghar Free Electricity Scheme

एलडीएम राजीव रंजन ने बताया कि सोलर प्लांट लगवाने के लिए लोन लेने वाले एलडीएम कार्यालय में सम्पर्क करें। बैठक में डीएचबीवीएन विभाग के अधीक्षक अभियंता पीके चौहान, डीएचबीवीएन रेवाड़ी व बावल के कार्यकारी अभियंता, परियोजना अधिकारी सुभाष चंद सैनी, सहायक परियोजना अधिकारी रविन्द्र यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में