• आतंकियों के 9 शिविरों को निशाना बनाया

Pakistan PM On Air Strike In Pakistan, इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आतंकी शिविरों पर भारतीय मिसाइल हमलों को युद्ध की कार्रवाई कहा है। भारत द्वारा पहलगाम हमले के प्रतिशोध में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए जाने की घोषणा के कुछ ही मिनटों बाद शरीफ ने ट्वीट कर कहा, भारत ने पाकिस्तान में पांच स्थानों पर आपरेशन सिंदूर नामक हमले किए और हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। सूत्रों ने कहा कि हमले भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना द्वारा एक संयुक्त अभियान था।

दुश्मन से निपटना जानते हैं पाकिस्तान और उसके सशस्त्र बल

शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान और उसके सशस्त्र बल बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है। उन्होंने कहा, हम दुश्मन को उसके दुर्भावनापूर्ण उद्देश्यों में कभी सफल नहीं होने देंगे। एक अलग बयान में पाकिस्तान सरकार ने कहा कि भारत की लापरवाह कार्रवाई ने दो परमाणु-सशस्त्र राष्ट्रों को एक बड़े संघर्ष के करीब ला दिया है।

महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिक मारे गए

सरकार के बयान में कहा गया है कि भारत की आक्रामक कार्रवाई के कारण महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिक मारे गए हैं। इस आक्रामक कार्रवाई से वाणिज्यिक हवाई यातायात को भी गंभीर खतरा पैदा हो गया है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भवालपुर के अलावा कोटली, मुरीदके, आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय और मुजफ्फराबाद में आतंकी शिविरों को भी निशाना बनाया गया। सरकार के बयान में कहा गया है कि भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया।

भारत को देंगे स्थायी दुख देने वाला जवाब : आईएसपीआर

पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने इस बीच एक बयान जारी कर कहा कि भारत की अस्थायी खुशी की जगह स्थायी दुख आएगा। आईएसपीआर ने कहा, पाकिस्तान अपने हिसाब से समय और स्थान पर इसका जवाब देगा। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी भारतीय हमलों का बड़े पैमाने पर जवाब देने की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें: Colonel Sophia Qureshi: पाकिस्तान और पीओके में 25 मिनट चला ‘आपरेशन सिंदूर’, 9 ठिकाने तबाह