श्री गुरु तेग बहादुर की याद में डाक टिकट और सिक्का करेंगे जारी, ब्रह्मसरोवर पर आरती भी करेंगे पीएम
PM Modi Visit Kurukshetra, (आज समाज), कुरुक्षेत्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र आएंगे। पीएम कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में आयोजित सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित समागम में शिरकत करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात है। पीएम यहां पर 3 बजकर 55 मिनट पर पहुंचे। इस दौरान, वे गुरु को समर्पित एक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे।
इसके बाद पीएम ज्योतिसर अनुभव केंद्र का लोकार्पण और पंचजन्य शंख स्मारक का शुभारंभ भी करेंगे। अंत में प्रधानमंत्री इंटरनेशल गीता जयंती महोत्सव में शामिल होंगे और ब्रह्मसरोवर पर संध्याकालीन आरती में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री करीब ढाई घंटे कुरुक्षेत्र में रुकेंगे। पीएम मोदी का कुरुक्षेत्र का यह छठा दौरा है। वहीं 15वीं बार पीएम हरियाणा आज रहे है।
अयोध्या से विशेष विमान में अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या से विशेष विमान में अंबाला एयरफोर्स स्टेशन आएंगे। यहां से पीएम हेलिकॉप्टर से कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की भी संभावना है। वापसी में वह सड़क मार्ग से अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और यहां विमान से दिल्ली जाएंगे।
सुरक्षा में 5 हजार पुलिस कर्मी तैनात
पीएम मोदी के आगमन को लेकर जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए। कार्यक्रम स्थल पर 3 लेयर की सुरक्षा रहेगी। बाहरी लेयर में सुरक्षा के लिए 12 एसपी, 36 डीएसपी और 5 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। प्रशासन की ओर से कार्यक्रम स्थल और इंटरनेशनल गीता जयंती महोत्सव के लिए अलग-अलग रूट बनाए गए हैं।
25 एकड़ में लगाया गया मुख्य पंडाल, जमीन पर बैठेंगे पीएम, 350 बच्चियां करेंगी कीर्तन
श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी समागम के लिए 155 एकड़ में अलग-अलग पंडाल बनाए गए हैं। सोमवार शाम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। मुख्य पंडाल को 25 एकड़ में बनाया गया है। इसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान होंगे। मंच के एक तरफ 350 बच्चियां कीर्तन करेंगी, जबकि दूसरी तरफ ढट मोदी और अन्य नेता बैठेंगे। इस मुख्य पंडाल में बैठने के लिए कुर्सी नहीं होगी। सब नीचे जमीन पर ही बैठेंगे और गुरु ग्रंथ साहिब मंच से करीब ढाई फुट ऊपर विराजमान रहेंगे।
10-10 एकड़ में बनाएं गए लंगर हॉल, पीएम मोदी भी चखेंगे गुरु का लंगर
मुख्य पंडाल के पास ही 2 जोड़ा घर स्थापित किए गए हैं। संगत को जोड़ा घर में ही अपने जोड़े (जूते-चप्पल) जमा करवाने होंगे। उसके बाद ही उनको मुख्य पंडाल में एंट्री मिलेगी। हर जोड़ा घर की क्षमता 5-5 हजार जोड़े रखने की बनाई गई है। यहां 2 टेंम्परेरी लंगर हॉल भी बनाए गए हैं। इसमें सुबह से शाम तक लंगर चलेगा। पीएम मोदी और अन्य नेता इस हॉल में गुरु का लंगर चखेंगे। लंगर हॉल तकरीबन 10-10 एकड़ में बनाया गया है। लंगर हॉल के साइड में ही लंगर को तैयार होगा।
20 एकड़ से ज्यादा में बनाई गई पार्किंग, एंट्री करने के लिए 20 गेट
कार्यक्रम में आने वाली संगत के लिए 20 एकड़ से ज्यादा में पार्किंग बनाई गई है। इसके अलावा वीआईपी और वीवीआईपी पार्किंग अलग से होगी। कार्यक्रम स्थल पर एंट्री करने के लिए 20 गेट बनाए गए हैं। यहां पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही पंडाल के अंदर एंट्री मिलेगी। मुख्य पंडाल के पास ही गुरुओं और सिख इतिहास को दर्शाती प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में श्री गुरु तेगबहादुर की जीवनी, उनकी शिक्षाएं और धर्म व समाज के लिए किए गए कार्य को दिखाया जाएगा। पीएम मोदी इस प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
ग्लाइडर व ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी
प्रधानमंत्री के कुरुक्षेत्र आगमन के दौरान कुरुक्षेत्र शहर में किसी भी प्रकार के ग्लाइडर व ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी रहेगी। अगर कोई ग्लाइडर व ड्रोन उड़ाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। पीएम मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर कुरुक्षेत्र-पिहोवा रोड पर ज्योतिसर से थर्ड गेट तक के रास्ते को सील किया गया है। पीएम के रहते इस रास्ते को आमजन के पूरी तरह बंद रखा गया है। इसके अलावा दिल्ली-चंडीगढ़ एनएच-44 (जीटी रोड) से ब्रह्मसरोवर तक केडीबी रोड पर भी आमजन की एंट्री नहीं होगी।
पुरुषोत्तमपुरा बाग की एंट्री भी बंद
ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग को भी कुछ देर के लिए बंद किया जाएगा। पीएम मोदी यहां संध्याकालीन आरती करेंगे। इस दौरान पुरुषोत्तमपुरा बाग में आमजन की एंट्री नहीं होगी। आमजन के लिए ब्रह्मसरोवर का मुख्य रास्ता भी बंद ही रहेगा। इस तरफ किसी को भी मूवमेंट करने की इजाजत नहीं होगी।
पीएम के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए ये रूट अपनाएं
- दिल्ली, सोनीपत और पानीपत से आने वाले वाहन असंध, 152-डी, मुर्तजापुर, पिहोवा-कुरुक्षेत्र रोड से समागम स्थल तक पर पहुंचे सकेंगे।
- करनाल और नीलोखेड़ी से आने वाले निगदू, कारसा, कौल से 152-डी, मुर्तजापुर, पिहोवा-कुरुक्षेत्र रास्ते से होते हुए पहुंचेगें।
- जींद, नरवाना, कैथल से आने वाले नेशनल हाईवे-152 से नेशनल हाईवे-152-डी से मुर्तजापुर और पिहोवा कुरुक्षेत्र रोड से आएगे।
- पंचकुला, अम्बाला व पंजाब की तरफ से आने वाले अंबाला से नेशनल हाईवे-152 और नेशनल हाईवे-152डी से मुर्तजापुर से पिहोवा-कुरुक्षेत्र रोड से समागम स्थल पर आएंगे।
- यमुनानगर, लाडवा और बाबैन की तरफ से आने वाले वाहन शाहाबाद मारकंडा जलेबी पुल से ठोल के रास्ते नेशनल हाईवे-152 और नेशनल हाईवे-152-डी, मुर्तजापुर से पिहोवा-कुरुक्षेत्र रोड से।
- कुरुक्षेत्र शहर के व्हीकल केडीबी रोड से थर्ड गेट, ढांड रोड, कमोदा से लोहार माजरा की तरफ से पिहोवा-कुरुक्षेत्र रास्ते से समागम स्थल पर पहुंच सकेंगे।
गीता महोत्सव तक इन रास्ते से पहुंचें
- 25 नवम्बर को प्रधानमंत्री के आगमन के चलते ब्रह्मसरोवर के दक्षिण एरिया में आमजन के लिए पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसलिए आमजन के लिए कुरुक्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव तक आने के लिए अलग रूट किया गया है।
- कैथल, ढांड और पिहोवा की तरफ से आने वाले व्हीकल नेशनल हाईवे 152 या 152-डी से होते हुए जलबेहड़ा, मेघा माजरा, दुनिया माजरा और झांसा होते हुए आ सकेंगे।
- अम्बाला, पंजाब, इस्माइलाबाद की तरफ से आने वाले वाहन इस्माइलाबाद पुल के नीचे से एनएच-152 से होते हुए ठसका मीरांजी, रोहटी और झांसा से होते हुए आ सकेंगे।
- करनाल, पानीपत, नीलोखेड़ी जीटी रोड से आने वाले पिपली से कुरुक्षेत्र-पिपली रोड से नया बस स्टैंड, मोहननगर रेलवे पुल, पुराना बस स्टैंड से होते हुए।-यमुनानगर, लाडवा, शाहाबाद एरिया से आने वाले भी पिपली से कुरुक्षेत्र-पिपली रोड से नया बस स्टैंड, मोहन नगर रेलवे पुल, पुराना बस स्टैंड से आ सकेंगे।
- यमुनानगर, लाडवा, कुरुक्षेत्र से पिहोवा या पंजाब जाने वाले पिपली से कुरुक्षेत्र-पिपली रास्ता, नया बस स्टैंड, मोहननगर रेलवे पुल, पुराना बस स्टैंड से होते हुए झांसा के रास्ते जा सकेंगे।