PM Modi Rajasthan Visit, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान को करोड़ों का तोहफा देने के साथ ही वीरभूमि बीकानेर से आतंकवाद के खिलाफ हुंकार भरेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, बीकानेर के देशनोक में वह 26,000 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मोदी देशनोक में करणी माता मंदिर में दर्शन भी करेंगे।
आपरेशन सिंदूर के बाद पीएम का राजस्थान का पहला दौरा
बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ शुरू किए गए आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान का यह पहला दौरा है और वह प्रदेश को 26000 करोड़ रुपए की सौगात देने के साथ ही वीर भूमि बीकानेर से हुंकार भरेंगे कि भारत आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने से अब कभी नहीं हिचकेगा।
11 बजे करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे
पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री लगभग 11 बजे करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद 11:30 बजे उनका ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का शुभारंभ करने का कार्यक्रम है। इसी दौरान वह बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। फिर देशनोक में करीब 12:00 बजे पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे।
पाकिस्तान ने की थी मंदिर को निशाना बनाने की कोशिश
बता दें कि देशनोक स्थित मां करणी मंदिर को पाकिस्तान ने हाल ही में निशाना बनाने की कोशिश की थी। लेकिन इलाके के लोगों का विश्वास है कि मां करणी की कृपा से पड़ोसी देश की मिसाइलें अपने लक्ष्य में सफल नहीं हो सकीं। प्रधानमंत्री मंदिर के दर्शन करके देश की आध्यात्मिक व राष्ट्रभक्ति का संदेश एक साथ देंगे। इसके बाद वह देशनोक रेलवे स्टेशन को देश को समर्पित करेंगे।
पहलगाम हमले के बाद चलाया था आपरेशन सिंदूर
बता दें कि आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की हत्या कर दी थी और इसी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने आपरेशन सिंदूर चलाया और सात मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के ब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया। सशस्त्र बलों के इन हमलों में 100 से अधिक आतंकी मारे गए हैं। वहीं पाकिस्तान के कई सैनिक भी मारे गए हैं।
यह भी पढ़ें : PM Modi ने 34वीं पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि