PM Modi: पीएम आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज, कटरा-श्रीनगर वंदे भारत का भी करेंगे शुभारंभ

0
92
PM Modi
PM Modi: प्रधानमंत्री आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज, कटरा-श्रीनगर वंदे भारत का भी करेंगे शुभारंभ

PM Modi Today J&K Visit, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर मे चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उदघाटन करेंगे। साथ ही वह जम्मू के कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत आज कटरा स्टेशन से चलेगी और यह पहली बार है जब कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली कोई ट्रेन चलेगी।

ब्रिज भूकंप और हवा की स्थिति का सामना करने में सक्षम

प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को कई करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात भी देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। चिनाब नदी पर बना देश का पहला स्टील आर्च ब्रिज 1,315 मीटर लंबा है। नदी से यह 359 मीटर की ऊंचाई पर है। इसे भूकंप और हवा की स्थिति का सामना करने के लिए बनाया गया है।

जम्मू और श्रीनगर के बीच बढ़ेगा संपर्क

पुल चालू होने के बाद मुख्य तौर पर जम्मू और श्रीनगर के बीच संपर्क बढ़ेगा। पीएमओ के बयान के मुताबिक पुल पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के जरिये, कटरा और श्रीनगर के बीच यात्रा करने में लगभग 3 घंटे लगेंगे। इससे मौजूदा यात्रा समय 2-3 घंटे कम हो जाएगा। बयान में बताया गया है कि अंजी ब्रिज भारत का पहला केबल-स्टेड रेल पुल है जो चुनौतीपूर्ण इलाके में देश की सेवा करेगा।

इन विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री माता वैष्णो देवी मंदिर स्थल कटरा में 46,000 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। इनमें 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना भी शामिल है। लगभग 43,780 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस रेल लिंक में 36 सुरंगें (119 किलोमीटर तक फैली हुई) और 943 पुल शामिल हैं। यह परियोजना कश्मीर घाटी और देश के बाकी हिस्सों के बीच सभी मौसमों में निर्बाध रेल संपर्क स्थापित करेगी। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय गतिशीलता को बदलना और सामाजिक-आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देना है।

विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

सीमावर्ती क्षेत्रों में अंतिम मील कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए, मोदी विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उनका उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कटरा (ङं३१ं) में 350 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले श्री माता वैष्णो देवी चिकित्सा उत्कृष्टता संस्थान की आधारशिला भी रखेंगे। पीएमओ के बयान में बताया गया है कि यह रियासी जिले का पहला मेडिकल कॉलेज होगा जो इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

 

यह भी पढ़ें : World Environment Day: प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान आगे बढ़ाया