PM Modi Today Update News, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन (President House) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ मुलाकात की। मुलाकात क्यों हुई, इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि पीएम अचानक राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे थे। दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात को लेकर कई तरह की सियासी अटकलें भी लगाई जाने लगी हैं।

राष्ट्रपति कार्यालय ने की मुलाकात की पुष्टि

राष्ट्रपति कार्यालय ने पीएम व राष्ट्रपति मुर्मू के बीच मुलाकात की पुष्टि की है लेकिन पीएमओ की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। राष्ट्रपति भवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन में प्रेसिडेंट मुर्मू के साथ आज मुलाकात की।

दोनों नेताओं के बीच इन विषयों पर चर्चा की जानकारी

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए चलाए गए आपरेशन महादेव और संसद (Parliament) के मानसून सत्र (Monsoon Session) पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई है। बता दें कि राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी के बीच यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब 15 अगस्त नजदीक है। इस बार देश भर में 79वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया जाना है। इसके अलावा बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव भी होने हैं।

बिहार एसआईआर पर जारी है गतिरोध

चुनावों से पहले बिहार में चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का इन दिनों विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) भी चल रहा है और इस पर चर्चा की मांग को लेकर संसद में विपक्षी दल संसद शुरू होने के पहले दिन से हंगामा कर रहे हैं। दोनों सदनों में इस मसले पर लगातार गतिरोध जारी है।

उपराष्ट्रपति चुनाव, 25 प्रतिशत US टैरिफ

अगले महीने उपराष्ट्रपति का चुनाव भी होना है जिसके लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही पीएम मोदी की राष्ट्रपति के साथ मुलाकात अमेरिका द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद हुई है। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के रूस से तेल व सैन्य उपकरण की खरीदने पर भी धमकी दी है। ट्रंप ने कहा है कि अगर रूस से खरीदारी जारी रखी तो भारत पर जुर्माना लगाया जाएगा। इन सब मुद्दों के बीच पीएम की राष्टÑपति से मुलाकात कई मायनों में अहम हो सकती है।

यह भी पढ़ें : PM Modi In Varanasi: पीएम ने 2,200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया