PM On Pak Terrorism, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आतंकवाद को खत्म करके ही पाकिस्तान का वजूद रहेगा। जिस तरह से पड़ोसी मुल्क की सरकार आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है, इससे एक दिन वह तबाह हो जाएगा। उन्होंने कहा, अगर पाकिस्तान को बचना है तो उसे हर हालत में आतंकी ढांचे को नष्ट करना होगा। सोमवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम ने यह बात कही।
पहलगाम में आतंकियों ने कर दी थी 26 लोगों की हत्या
प्रधानमंत्री ने कहा, भारत के बहादुर सैनिकों ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किए गए आॅपरेशन सिंदूर के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए अपार साहस का परिचय दिया। आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में गोली मारकर 26 लोगों की हत्या कर दी थी।
आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते
पीएम ने कहा, शांति का कोई और रास्ता नहीं है। भारत का रुख बिल्कुल साफ है। आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते। आतंक और व्यापार साथ-साथ नहीं चल सकते। पानी और खून साथ-साथ नहीं बह सकते। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा दिखाई गई बर्बरता ने पूरे देश और दुनिया को झकझोर कर रख दिया है।
आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है देश का हर नागरिक
प्रधानमंत्री ने कहा, धर्म के आधार पर निर्दोष नागरिकों की उनके परिवार और उनके बच्चों के सामने निर्दयतापूर्वक हत्या आतंक व क्रूरता का बहुत ही वीभत्स चेहरा था। यह देश की सद्भावना और एकता को तोड़ने का भी घिनौना प्रयास था। उन्होंने कहा, मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से यह बहुत दर्दनाक था। इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश, हर नागरिक, हर समुदाय, हर वर्ग, हर राजनीतिक दल, एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए खड़ा हुआ।
आपरेशन सिंदूर देश के लाखों लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब
मोदी ने कहा, हमने आतंकियों का सफाया करने के लिए भारतीय बलों को पूरी आजादी दी। आज हर आतंकी, हर आतंकी संगठन हमारी बहनों और बेटियों के सिंदूर को मिटाने का नतीजा जानता है। उन्होंने कहा कि आॅपरेशन सिंदूर केवल एक नाम नहीं है, बल्कि यह देश के लाखों लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि आॅपरेशन सिंदूर न्याय के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता है। 6 मई की देर रात और 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस संकल्प को हकीकत में बदलते देखा।
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया
भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों और उनके प्रशिक्षण केंद्रों पर सटीक हमला किया। आतंकियों ने कभी सोचा भी नहीं था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है। लेकिन जब देश एकजुट होता है, राष्ट्र प्रथम की भावना से संपन्न होता है और राष्ट्रीय हित सर्वोपरि होता है, तो मजबूत फैसले लिए जाते हैं और परिणाम मिलते हैं। उन्होंने कहा कि जब भारत की मिसाइलों और ड्रोन ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया, तो न केवल आतंकी संगठनों की इमारतें बल्कि उनके हौसले भी बुरी तरह हिल गए।
3 दशकों से पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे थे दहशतगर्द
प्रधानमंत्री ने कहा, पिछले ढाई-तीन दशकों से पाकिस्तान में कई आतंकवादी सरगना खुलेआम घूम रहे थे, जो भारत के खिलाफ साजिश रचते थे। भारत ने उन्हें एक झटके में मार गिराया। उन्होंने कहा कि भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान बहुत निराश और हताश है। वह बौखला गया और इसी बौखलाहट में उसने एक और कायराना हरकत की। आतंकवाद के खिलाफ भारत के हमले का समर्थन करने के बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया। पाकिस्तान ने हमारे स्कूलों, कॉलेजों, गुरुद्वारों, मंदिरों और नागरिकों के घरों को निशाना बनाया।
पाक के ड्रोन व मिसाइल भारत के सामने तिनके की तरह गिरे
पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। लेकिन इस हरकत में पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया। दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल भारत के सामने तिनके की तरह गिर गए। उन्होंने कहा, भारत की मजबूत वायु रक्षा प्रणाली ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान ने सीमा पर हमले की तैयारी की थी, लेकिन भारत के ड्रोन और मिसाइलों ने पाकिस्तान के दिल पर हमला किया। उन्होंने पाकिस्तानी वायु सेना के उन एयरबेसों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिन पर पाकिस्तान को बहुत गर्व था। भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना बड़ा नुकसान पहुंचाया, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी। यही कारण है कि भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान भागने के रास्ते तलाशने लगा।
आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई खत्म नहीं, स्थगित
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारी नुकसान झेलने के बाद, पाकिस्तान दुनिया से तनाव कम करने की गुहार लगा रहा था। पड़ोसी मुल्क की सेना ने 10 मई की दोपहर को हमारे डीजीएमओ से संपर्क किया। तब तक हम बड़े पैमाने पर आतंकवाद के बुनियादी ढांचे को नष्ट कर चुके थे। इसलिए जब पाकिस्तान ने अपील की और कहा कि वह आगे किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधियों या सैन्य दुस्साहस में शामिल नहीं होगा, तो भारत ने इस पर विचार किया। मोदी ने कहा, मैं दोहरा रहा हंू, हमने अभी पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य शिविरों के खिलाफ अपनी जवाबी कार्रवाई खत्म नहीं की है, बल्कि स्थगित की है।