PM Modi tributes Mangal Pandey On Birth Anniversary, (आज समाज), नई दिल्ली: ईस्ट इंडिया कंपनी की बंगाल सेना के सैनिक मंगल पांडे की आज जयंती है और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा, (J P Nadda) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी पांडे को उनकी वर्षगांठ पर नमन किया। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती देने में स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे को ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन को चुनौती देने वाले अग्रणी योद्धाओं में से एक बताया।
1857 में बने भारतीय सैनिकों के विद्रोह का चेहरा
प्रधानमंत्री ने लिखा, मंगल पांडे की वीरता की कहानी देश के लोगों के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगी। उन्होंने कहा, मंगल पांडे का साहस और पराक्रम भारतीयों की पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। बता दें कि मंगल पांडे 1857 में भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारतीय सैनिकों के विद्रोह का चेहरा बने थे। उनके कार्यों ने ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध व्यापक विद्रोह को जन्म दिया। विद्रोह में कई सुलगती शिकायतें थीं, जिसे कई इतिहासकारों ने भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कहा है।
आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी पांडे की विरासत : नड्डा
जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट में कहा, मंगल पांडे की विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने कहा, भारत माता के वीर सपूत, 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत, अमर क्रांतिकारी मंगल पांडे को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। अपने अद्वितीय पराक्रम से उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिलाकर रख दी और एक ऐसी क्रांति की चिंगारी जलाई जिसने देशवासियों के दिलों में आज़ादी की लौ जला दी। नड्डा ने कहा, देश में पराधीनता के विरुद्ध उनके संघर्ष की कहानियां आने वाली पीढ़ियों के लिए युगों-युगों तक राष्ट्र की सेवा का मार्ग प्रशस्त करती रहेंगी।
मंगल पांडे ने देश में स्वतंत्रता की एक नई चेतना जगाई : राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में विद्रोह का बिगुल फूंकने वाले अमर क्रांतिकारी मंगल पांडे की जयंती पर, मैं उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूँ। ब्रिटिश शासन के विरुद्ध संघर्ष की शुरुआत करके उन्होंने देश में स्वतंत्रता की एक नई चेतना जगाई। उनका त्याग और समर्पण देश की आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।
अमित शाह ने मंगल पांडे को देशभक्ति का प्रेरणास्रोत बताया
अमित शाह (Amit Shah) ने भी मंगल पांडे को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें देशभक्ति का प्रेरणास्रोत बताया और विद्रोह की ज्वाला प्रज्वलित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 1857 के विद्रोह के नायक, अद्वितीय योद्धा और देशभक्ति के प्रेरणास्रोत मंगल पांडे की जयंती पर मैं उन्हें मेरा कोटि-कोटि नमन।
पांडे के नेतृत्व में आंदोलन से पूरे देश में स्वतंत्रता की लहर दौड़ गई
अमित शाह ने कहा, मंगल पांडे ने अपनी वीरता की चिंगारी से 1857 के विद्रोह को एक प्रचंड ज्वाला में बदल दिया, जिसने ब्रिटिश शासन की नींव हिला दी। उनके नेतृत्व में, बैरकपुर छावनी स्वतंत्रता आंदोलन का केंद्र बन गई और पूरे देश में स्वतंत्रता की लहर दौड़ गई, जिसने अंग्रेजों को बेचैन कर दिया। देश के प्रत्येक युवा को मातृभूमि के प्रति समर्पण के लिए महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
1849 में बंगाल आर्मी में शामिल हुए थे मंगल पांडे
मंगल पांडे, वर्तमान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगवा गाँव में जन्मे, एक ब्राह्मण परिवार से थे। वे 1849 में बंगाल आर्मी में शामिल हुए और 1857 तक 34वीं बंगाल नेटिव इन्फैंट्री की 5वीं कंपनी में सिपाही के रूप में कार्यरत थे। उसी वर्ष (1857) के मार्च में, पांडे का यह विद्रोह औपनिवेशिक शासन के विरुद्ध एक बड़े विद्रोह की प्रेरणा बन गया।
यह भी पढ़ें : PM Modi ने अनुभवी मैराथन धावक फौजा सिंह को दी भावभीनी श्रद्धांजलि