PM Modi Chairs Cabinet Meeting On Operation Sindoor, (आज समाज), नई दिल्ली: भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार और बुधवार की दरिम्यानी रात को ‘आॅपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर किए सटीक हमलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक में कैबिनेट के अन्य सदस्यों को आपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। वहीं गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।
ये भी पढ़ें: Colonel Sophia Qureshi: पाकिस्तान और पीओके में 25 मिनट चला ‘आपरेशन सिंदूर’, 9 ठिकाने तबाह
आतंकियों ने कर दी थी 26 निहत्थे लोगों की हत्या
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, यह तो करना ही था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश हमारी तरफ देख रहा था और यह तो होना ही था। कैबिनेट की बैठक के बाद पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच बैठक हुई। बात दें कि आतंकियों ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को 26 निहत्थे लोगों की हत्या कर दी थी। इसी के प्रतिशोध में भारतीय वायु सेना, सेना और नौसेना ने मिलकर पाकिस्तान व पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
8 मई को 11 बजे बुलाई गई सर्वदलीय
केंद्र सरकार ने अपने द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में राजनीतिक दलों को जानकारी देने के मकसद से गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, सरकार ने 8 मई, 2025 को सुबह 11 बजे नई दिल्ली में संसद पुस्तकालय भवन, संसद परिसर में समिति कक्ष: जी-074 में सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी और विपक्षी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले के अपराधियों के खिलाफ किसी भी कार्रवाई के लिए सरकार को अपना पूरा समर्थन व्यक्त किया था।
कांग्रेस ने आज बुलाई है बैठक
कांग्रेस ने मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा करने के लिए आज वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है। एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, माननीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज दोपहर बाद 24 अकबर रोड पर दिल्ली में मौजूद वरिष्ठ नेताओं की एक अनौपचारिक आपातकालीन बैठक बुलाई है।
ये भी पढ़ें: CM Omar Abdullah: हमें पहलगाम का जवाब देना ही था, इसे बढ़ाना अब पाकिस्तान पर निर्भर