• बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

Amrit Bharat Station Scheme, (आज समाज), जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत आज राजस्थान के बीकानेर में पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन (Deshnok Railway Station) के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। देशनोक स्थित विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम देशनोक रेलवे स्टेशन पहुंचे और यहां से उन्होंने बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम ने देशनोक रेलवे स्टेशन पर सेना के रणबांकुरों की फोटो गैलरी का भी उदघाटन किया।

पुनर्विकसित स्टेशन आधुनिकीकरण की दिशा में ऐतिहासिक छलांग

पुनर्विकसित अमृत रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक छलांग है। 1100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से दोबारा विकसित किए गए 103 रेलवे स्टेशन देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में फैले हुए हैं। प्रधानमंत्री ने उक्त कार्यक्रमों के बाद बीकानेर में 26 हजार करोड़ रुपए के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

103 अमृत रेलवे स्टेशनों में राजस्थान के आठ

पुनर्विकसित 103 अमृत रेलवे स्टेशनों में राजस्थान के आठ रेलवे स्टेशन शामिल हैं। रेलवे सूत्रों का कहना है कि भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क के 100 फीसदी विद्युतीकरण की ओर अग्रसर है। रेलवे के इस कदम से रेलवे का संचालन अधिक कुशल व पर्यावरण के अनुकूल बन रहा है। प्रधानमंत्री ने इसी क्रम में चूरू-सादुलपुर रेल लाइन की आधारशिला भी रखी है। इसके अलावा कुछ रेल लाइनों को विद्युतीकरण होने के बाद इन्हें राष्ट्र को समर्पित किया।

पीएम ने स्कूली बच्चों से बात, आटोग्राफ दिए

पीएम मोदी ने तीन विद्युत परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया। इससे कार्बन उत्सर्जन घटाने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव, सीएम भजनलाल शर्मा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहे। वहीं बड़ी संख्या में मौजूद भीड़ में स्कूली बच्चे भी शामिल थे। प्रधानमंत्री ने स्कूली छात्रों से मुलाकात की और उन्हें अपने आॅटोग्राफ भी दिए।

यह भी पढ़ें : Rajasthan News: जैसलमेर सीमा पर तनोट में सेना व बीएसएफ के जवानों से मिले सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी