• प्रधानमंत्री  किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त भी जारी
  • दिव्यांगजनों व बुजुर्ग लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किए

PM Modi Varanasi Visit, (आज समाज), लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने लगभग 2,200 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। सेवापुरी के बनौली गांव में प्रधानमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में  2183.45 करोड़ के 52 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व शुभारंभ किया। कार्यक्रम के बाद उन्होंने जनसभा को भी संबोधित  किया। प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री-किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की। उन्होंने मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने का भी जिक्र किया।

9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 20,000 करोड़ जमा

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के तहत, देश भर के 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में सीधे 20,500 करोड़ रुपए की राशि जमा की गई। मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान कल्याणकारी पहलों के तहत, दिव्यांगजनों और बुजुर्ग लाभार्थियों को 7,400 से अधिक सहायक उपकरण भी वितरित किए। विकास और जन कल्याणकारी घोषणाओं का उद्देश्य वाराणसी और उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में बुनियादी ढाँचे, कृषि और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देना है।

आपरेशन सिंदूर के तहत माता-बहनों के सिंदूर का बदला लिया

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा, हमारे सशस्त्र बलों ने इस अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों की माताओं-बहनों के सिंदूर का बदला लिया।  हमने वादा किया जाएगा कि पहलगाम के बर्बर हमले का बदला लिया जाएगा और इस तरह सिंदूर के बदले का बचन हमने पूरा किया। बता दें कि आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

भारत पर हमला करने वाली पाताल में भी नहीं बचेगा

पीएम ने कहा, भारत पर जो भी आंख उठाकर देखेगा वह किसी सूरत में बख्शा जाएगा। भारत पर हमला करने वाला पाताल में भी नहीं बचेगा। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। पीएम ने कहा,्रआपरेशन सिंदूर की कामयाबी को विपक्ष के कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं। कांग्रेस ने सुरक्षा बलों के इस अभियान को तमाशा करार दे चुकी है। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से पूछा, आपको आॅपरेशन सिंदूर पर गर्व है या नहीं। कांग्रेस इसे तमाशा कहती है। लोग बताएं कि आॅपरेशन सिंदूर तमाशा हो सकता है। इसे क्या कोई तमाशा कहेगा। देश के दुश्मनों को मारने के लिए क्या किसी का इंतजार करना होता है।

यह भी पढ़ें : PM Modi ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ पर्यावरण पहल के तहत इंग्लैंड में राजा चार्ल्स तृतीय को भेंट किया पौधा