PM Modi Addresses Public Meeting At Gayaji, (आज समाज), पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गयाजी में आज प्रदेश के लिए 13000 करोड़ की परियोजनाओं को लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने मगध यूनिवर्सिटी (Magadh University) में जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने इस दौरान लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

कांग्रेस हमेशा बिहार के लोगों से नफरत करती आई

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘लालटेन’ के शासन में बिहार हमेशा ‘लाल आतंक’ की गिरफ्त में रहा। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की बात करें तो यह पार्टी हमेशा बिहार के लोगों से नफरत करती आई है। पीएम ने कहा, पहले जेल में बैठकर लोग फाइलों पर साइन करते थे। हम ऐसा बिल लेकर आए हैं, जिसके दायरे में इस तरह का काम करने वाले नेता व मंत्री होंगे। यानी आने वाले समय में कोई राजनेता ने भी अगर ऐसा काम करता पकड़ा गया तो उसे सलाखों के पीछे जाना होगा।

जनता को वोट बैंक समझते हैं विपक्ष के लोग

आरजेडी और कांग्रेस के लोग लोगों को वोट बैंक समझते हैं। पीएम ने देश में अवैध तरीके से घुसपैठ करने वाले लोगों पर भी हमला बोला। ेउन्होंने आतंकवाद का भी जिक्र किया। इसी के साथ उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। पीएम ने कहा, हमारी सरकार गैर-काननूी तरीके से देश में घुसपैठक करने वालों को बाहर निकालकर रहेगी। किसी को भी अवैध तरीके से यहां नहीं रहने दिया जाएग। बाहर के किसी व्यक्ति को देश की जनता के अधिकार पर डाका नहीं डालने दिया जाएगा।

बढ़ती घुसपैठ देश के लिए चिंताजनक

प्रधानमंत्री ने कहा, बढ़ती अवैध घुसपैठ देश के लिए चिंताजनक है और इस समस्या पर लगाम लगाने के लिए हमारी सरकार ने डेमोग्राफी मिशन शुरू करने का निर्णय लिया है। जल्द इसकी शुरुआत की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी व कांग्रेस जैसी राजनीतिक पार्टियां बिहार के गरीबों का हक छीनकर घुसपैठियों को सौंपना चाहती हैं और हम पर अवश्य लगाम लगाएंगे।

हर कोई जनता है, कांग्रेस करप्शन में कितनी संलिप्त है

पीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि इन सालों में हमारी सरकार बेदाग है। 2014 से अब तक बीजेपी पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा है। कांग्रेस तो वर्षों से इस तरह के कृत्यों में मशगूल रही है। देश के लोग जानते हैं कि इस पार्टी ने बीते 65 साल में किस कद्र भ्रष्टाचार किया है? वहीं बिहार का एक-एक बच्चा इस बात से परिचित है कि लालू यादव की आरजेडी करप्शन और गुुंडागर्दी में कितनी संलिप्त रहती है।

हम ऐसा कानून लाए, पीएम व सीएम भी दायरे में

पीएम मोदी ने कहा, आरजेडी के राज में जेल से ही सरकारी आदेश पास किए जाते थे। अगर नेता ही ऐसा होंगे तो भ्रष्टाचार को खत्म नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, हम संविधान की मर्यादा को बनाए रखना चाहते हैं। इसी को देखते हुए एनडीए सरकार ऐसा कानून लेकर आई है, जिसके दायरे में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री व देश का प्रधानमंत्री भी आता है। इस विधेयक के तहत यदि किसी मंत्री, सीएम अथवा प्रधानमंत्री के खिलाफ किसी तरह की कंपलैन मिलती है तो 30 दिन में जमानत मिलेगी। इतना ही नहीं, अगर बेल नहीं मिली तो आरोपी सीएम व पीएम को एक महीने यानी 30 दिन के अंदर कुर्सी भी छोड़नी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें : PM Modi Bihar Visit Live: गयाजी पहुंचे प्रधानमंत्री, खुली गाड़ी से लोगों का अभिवादन करते मंच तक पहुंचे पीएम