PM Modi Today In Bhar & Bengal, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान दोनों राज्यों को वह कई करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ( पीएमओ) के मुताबिक बिहार के गया में पीएम का 11 बजे कार्यक्रम है। यहां वह लगभग 13 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।

गया में दो ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री गया में दो ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाएंगे। इसके बाद वह वहां उपस्थित जनता को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद पीएम गंगा नदी पर औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का शुभारंभ करेंगे। उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन करने वाले वाहनों के लिए यह नया 100 किमी से अधिक की अतिरिक्त यात्रा दूरी को कम करेगा। इसके संचालन से राजधानी पटना के मोकामा व बेगूसराय के बीच सीधा संपर्क होेगा। जिन दो ट्रेनों को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे वह गया और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली व कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन हैं।

4 लेन वाले खंड व बक्सर थर्मल पावर प्लांट का भी शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के बख्तियारपुर से मोकामा तक चार लेन वाले खंड का भी उद्घाटन करेंगे। इस मार्ग के संचालन से एक और जहां भीड़भाड़ घटेगी, वहीं सफर का टाइम भी कम होगा। इसके संचालन से यात्री एवं माल ढुलाई में सुधार होगा। प्रधानमंत्री बक्सर थर्मल पावर प्लांट का भी शुभारंभ करेंगे। इस संयंत्र से बिजली उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इसके अलावा ऊर्जा सुरक्षा में सुधार होगा और क्षेत्र की बढ़ती बिजली की मांग भी पूरी होगी।

होमी भाभा कैंसर अस्पताल भी उद्घाटन

प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे। यह अत्याधुनिक सुविधा बिहार के साथ ही पड़ोसी राज्य जैसे पश्चिम बंगाल व झारखंड और आसपास के अन्य राज्यों के रोगियों को भी उन्नत और किफायती कैंसर देखभाल प्रदान करेगी।

4,260 लाभार्थियों का गृह प्रवेश समारोह

पीएम मोदी नमामि गंगे के तहत मुंगेर में निर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) व सीवरेज नेटवर्क का भी उद्घाटन करेंगे। इससे गंगा में प्रदूषण घटेगा और क्षेत्र में स्वच्छता सुविधाओं में सुधार होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 12,000 ग्रामीण लाभार्थियों व प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 4,260 लाभार्थियों का गृह प्रवेश समारोह भी होगा, जिसमें पीएम कुछ लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से चाबियां सौंपेंगे।

बंगाल को देंगे 5,200 करोड़ के प्राजेक्ट्स की सौगात

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता आज शाम लगभग चार बजे पीएम नवनिर्मित खंडों पर मेट्रो ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे और जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से जय हिंद विमानबंदर तक मेट्रो की सवारी करेंगे। इसके अलावा, वह कोलकाता में 5,200 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। यहां भी वह जनसमूह को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें : PM Modi News : भारत और चीन के बीच भरोसेमंद और रचनात्मक रिश्ते जरूरी : पीएम