PM Modi Reaches Gayaji, (आज समाज), पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार व पश्चिम बंगाल दौरे के तहत पहले बिहार के गयाजी पहुंचे हैं। वह खुली गाड़ी से लोगों का अभिवादन करते हुए मंच तक पहुंचे। मौके पर मौजूद हजारों की संख्या में भीड़ पीएम की झलक पाने को बेताब दिखी। सभी का प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। मंच पर पीएम के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : Vice President Election Update : सीपी राधाकृष्णन ने दाखिल किया नामांकन
औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का शुभारंभ किया
पीएम ने गयाजी से राज्य को 13000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का तोहफा दिया यानी उन्होंने 13000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसके तहत उन्होंने गंगा नदी पर बने अत्याधुनिक 6 लेन वाले औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का शुभारंभ किया। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2017 में इस पुल का नींव पत्थर रखा था। 8.15 किलोमीटर लंबा यह पुल पटना ज़िले के मोकामा को बेगूसराय से जोड़कर उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच निर्बाध संपर्क स्थापित करेगा।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सियासत शुरू
पीएम के इस बिहार दौरे को लेकर एक बार फिर राजनीति शुरू हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने उन पर तंज कसा है। वहीं गया पहुंचने पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) नेताओं ने प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने उनकी जमकर प्रशंसा की। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं ने पीएम को यक्षिणी की प्रतिमा भेंट की। पीएम के गयाजी पहुंचने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं से आने वाले पांच वर्षों में एक करोड़ रोजगार देने का वादा किया।
मोदी जी का गया की धरती पर पहुंचना बेहद खुशी भरा क्षण : नीतीश
रैली में मौजूद लोगों से मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा, आप सभी लोगों को पीएम मोदी का तहेदिल से स्वागत करना चाहिए। गयाजी की धरती पर मोदी जी का पहुंचना बेहद खुशी भरा क्षण है। वह कई परियोजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास करने जा रहे हैं। साथ ही पीएम यहां से दो ट्रेंनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। सीएम नीतीश ने कहा कि सभी प्रोजेक्ट्स की लागत लगभग 13 हजार करोड़ है जिसका पीएम आज गयाजी की धरती से उदघाटन व शिलान्यास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : PM Modi News : भारत और चीन के बीच भरोसेमंद और रचनात्मक रिश्ते जरूरी : पीएम