PM Jan Dhan Yojana : लाखो लोग भारत सरकार की पीएम जन धन योजना का लाभ उठा रहे है इस योजना के तहत सरकार द्वारा कई तरह की बैंकिंग सुविधाएं आपको दी जाती है जिसका उद्देश्य बैंकिंग/बचत, जमा खाता, प्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन इत्यादि वित्तीय सेवाओं को प्रभावी ढंग से सभी तक पहुँचाना है।

जन धन खाते की शुरुआत केंद्र की मोदी सरकार द्वारा साल 2017 में की गयी थी। इस योजना के अंतर्गत अगर आपके बचत खाते में पैसे नहीं हैं, तब भी आप बैंक से 10,000 रुपये निकाल सकते हैं। इसके साथी ही आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाती है

जीरो बैलेंस अकाउंट पर खोले जाते हैं बैंक खाते

इस योजना के तहत जीरो बैलेंस अकाउंट पर बैंक खाते खोले जाते हैं। अगर आपके खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं है, तब भी आपको इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता। इस योजना में बीमा समेत कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इस जीरो बैलेंस अकाउंट की मदद से करोड़ों लोगों को बचत खाता, बीमा और पेंशन जैसे लाभ आसानी से मिल रहे हैं।

इस तरह पा सकते हैं 10 हजार रुपये

जनधन योजना के तहत अगर आपके खाते में बैलेंस नहीं है तो भी आपको 10,000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा शॉर्ट टर्म लोन की तरह है। ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका जनधन खाता कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो आप सिर्फ 2,000 रुपये तक का ओवरड्राफ्ट पा सकते हैं। इस खाते में ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष है।

ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको बैंक को मामूली ब्याज देना पड़ता है। लेकिन इससे कम आय वर्ग के ग्राहकों की छोटी-छोटी जरूरतें आसानी से पूरी हो जाती हैं। उन्हें किसी के सामने गिड़गिड़ाना नहीं पड़ता। आप बिना किसी अतिरिक्त दस्तावेज और फाइल तैयार करने के झंझट के इस पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पात्रता

जनधन खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए। खाता खोलने की न्यूनतम आयु 10 वर्ष है। इतना ही नहीं आप अपने पुराने बचत खाते को भी जनधन में बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : LIC New service : अब पॉलिसीधारकों WhatsApp के जरिए भी भर सकेंगे अपना प्रीमियम