कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे फ्लाईओवर पर निलौठी गांव के पास हुआ हादसा
Jhajjar Accident, (आज समाज), झज्जर: हरियाणा के झज्जर में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे फ्लाईओवर पर निलौठी गांव के पास एक कैंटर ने पीछे से पिकअप को टक्कर मारी दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सुबह के करीब 3 बजे के आसपास हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में 4 यूपी के थे।

जबकि एक व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पिकअप में सवार सभी यात्री उत्तर प्रदेश के सीतापुर, लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं। वे महेंद्रगढ़ में ही काम करते थे, फसल कटाई के लिए ये सारे अपने अपने परिवारों के साथ आ रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में घायल दीपक ने बताया कि वो लखीमपुर खीरी के सीतापुर से महेंद्रगढ़ बाजरे की कटाई के लिए आ रहा थे। तभी रास्ते में एक कैंटर ने उन्हें साइड से टक्कर मार दी।

30 से ज्यादा लोग घायल

आसोदा थाने के एसएचओ ने बताया कि हादसे में महिला समेत 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपी के रहने वाले चार मृतकों की पहचान हो गई है। जबकि एक की शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास में जुटी है। हादसे के बाद घायलों को तुरंत बहादुरगढ़ और रोहतक पीजीआई ले जाया गया। वहीं मृतकों के शव बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल की मॉच्युर्री में रखवाए गए हैं।

लखीमपुर और सीतापुर से लाई जाती है लेबर

पिकअप ड्राइवर रोहतास निवासी महेंद्रगढ़ के गांव गुढ़ा ने बताया कि यूपी से काफी लेबर काम करने के लिए महेंद्रगढ़ लाई जाती है। इस बार वह उन्हें लेने के लिए 18 अगस्त की सुबह गांव से निकला था और शाम को वहां पहुंच गया था। रात को रुकने के बाद अगले दिन 19 अगस्त की दोपहर करीब 2 बजे यूपी के लखीमपुर और सीतापुर से लेबर को लेकर चला था।

रास्ता पूछने के लिए ड्राइवर ने लगाई आवाज, पीछे से कैंटर ने मारी टक्कर

रात करीब डेढ़ बजे वह झज्जर में केएमपी पर था और निलौठी गांव के पास से कटरा जम्मू एक्सप्रेस हाइवे के कट के पास था। तभी एक ट्रक ड्राइवर सचिन ने उसे आवाज लगाई और वह उनकी गाड़ी के पास आ गया और रास्ता पूछने लगा। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक बंद बॉडी के बड़े कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में रास्ता पूछने वाले ड्राइवर की भी मौत हुई है।

पिकअप में महिला, पुरुष और बच्चों समेत कुल 37 लोग थे सवार

पिकअप में महिला, पुरुष और बच्चों समेत कुल 37 लोग सवार थे। ये सभी लोग यूपी के लखीमपुर खीरी में स्थित सीतापुर से महेंद्रगढ़ काम पर आ रहे थे।
मरने वालों की पहचान उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के गांव अमा नगर निवासी विजय पाल, हरदोई के कलकेटपूरा परौची निवासी सचिन, सीतापुर की ही महिला कलावती और उसके पुत्र अनूप के रूप में हुई है। पांचवे की मौत रोहतक पीजीआई में हुई है। जिसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़े : सीबीआई करेंगी मनीषा मर्डर केस की जांच, तीसरी बार एम्स में होगा पोस्टमार्टम, डेडबॉडी दिल्ली भेजी