Petrol-Diesel Price : लाखो लोग पेट्रोल डीजल की कीमतों में गिरावट की उम्मीद लगाए हुए थे परन्तु अब उनकी ये उम्मीद निराशा में बदलने वाली है। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत को लेकर काफी उतर चढ़ाव देखा गया है परन्तु फिर भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों स्थिर ही बानी हुई है। सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी बढ़ाये जाने के बाद कीमतों में कमी होने की कोई संभावना नहीं है
रविवार सुबह पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। अभी भी कुछ शहरों में पेट्रोल की कीमत सैकड़ों से ऊपर दर्ज की जा रही है। डीजल की कीमत भी 90 रुपये प्रति लीटर पर ट्रेंड करती नजर आ रही है। अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले कुछ महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ सकते हैं।
जानिए इन शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई। वहीं डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर पर ट्रेंड करती नजर आई। राष्ट्रीय राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर पर ट्रेंड करती देखी गई। जबकि डीजल की दर 89.97 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये और डीजल की कीमत 92.44 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में गैस की कीमत 102.86 रुपये प्रति लीटर रही। डीजल की दर 89.02 रुपये प्रति लीटर बिकती देखी गई।
करीब एक साल से पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर
जानकारी के लिए बता दें कि करीब एक साल से पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर है। एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी के बाद उम्मीद की जा रही थी कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें : ITR Filling : जल्द ही ITR दाखिल करने की प्रक्रिया होगी शुरू