• टूटी सड़कों, बरसाती पानी की निकासी नहीं होने पर जताया रोष
  • लगभग आधा घंटा बाधित रहा जींद-गोहाना मार्ग

आज समाज नेटवर्क, जींद:

People Blocked the Road: स्कीम नंबर 19 के लोगों ने वीरवार को टूटी सड़कों, बरसाती पानी की निकासी नहीं होने के रोष स्वरूप जींद-गोहाना मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची और समस्याओं के निदान का आश्वासन दे जाम खुलवाया। लगभग आधा घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

गली का निर्माण नही People Blocked the Road

जाम लगाए कालोनीवासियों ने बताया कि स्कीम नंबर पांच और कौशिक नगर में गली बनाने के लिए उखाड़ी थी लेकिन उखाडऩे के बाद उसे छोड़ दिया गया। न तो गली को बनाया जा रहा है और न ही उसे पहले की तरह समतल किया जा रहा है। कोर्ट में केस होने की वजह से नगर परिषद इस गली का निर्माण नही कर रही है। कालोनीवासियों ने कहा कि उखाडऩे से पहले गली जिस स्थिति में थी, नगर परिषद उसी स्थिति में करके गली को चलने लायक बना दे। कोर्ट से स्टे हटने के बाद गली का नए सिरे से निर्माण कर दिया जाए।

निर्माण कार्य अटकने से काफी परेशानी

छह महीने से गली का निर्माण कार्य अटकने से काफी परेशानी हो रही है। नगर परिषद कार्यालय के पास से यह गली गोहाना रोड के साथ-साथ रानी तालाब तक जाती है। स्कीम नंबर 19 की मार्केट के अलावा रिहायशी क्षेत्र व कौशिक नगर के लोगों का यह मुख्य रास्ता है। वहीं गोहाना रोड पर नगर परिषद कार्यालय से लेकर रानी तालाब तक दुकानें बनी हुई हैं। गली उखाड़े जाने से दुकानों का भी एक ओर रास्ता बंद है। साथ ही स्कीम नंबर 19 व कौशिक नगर जाने का मुख्य रास्ता भी बंद है।

गली के निर्माण को लेकर कोई समाधान नहीं People Blocked the Road

गली के निर्माण को लेकर वे कई बार डीसी, जिला नगर आयुक्त से मिल चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। गली उखडऩे के कारण सीवरेज भी ब्लाक पड़े हैं। जिससे कालोनियों में आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी रिषिकेश चौधरी ने बताया कि कोर्ट से स्टे होने के कारण इस गली का निर्माण रुका हुआ है। जमीन का इंतकाल नगर परिषद के नाम हो गया है। कोर्ट से स्टे हटने के बाद गली का निर्माण करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में