चीन कि विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने दिया बयान

Today Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : अमेरिका द्वारा नई टैरिफ की घोषणा के बीच वैश्विक स्तर पर हालात बदल रहे हैं। ज्यादात्तर देश अमेरिका की इस नीति के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं और मिलकर उच्च टैरिफ दरों से निपटने की योजना बनाने में लगे हैं। भारत और चीन भी इसी प्रयास में हैं। दोनों पड़ौसी देश आपसी विवाद निपटाने के साथ ही अमेरिका की उच्च टैरिफ दरों से निपटने की रणनीति भी बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यही कारण है कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी इस समय भारत के दौरे पर हैं।

अजीत डोभाल से मिले वांग यी

इस बीच चीनी विदेश मंत्री ने मंगलवार को हैदराबाद हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच भारत-चीन सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की 24वें दौर की वार्ता हुई। चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक के दौरान एनएसए अजीत डोभाल ने कहा कि एक सकारात्मक रुझान देखने को मिला है। सीमाओं पर शांति रही है। शांति और सौहार्द कायम रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों देश चाहते हैं कि भविष्य में सीमा पर शांति बनाए रखने के साथ-साथ अन्य फील्ड में भी मिलकर काम करें।

इसलिए खास है चीन के विदेश मंत्री का वर्तमान दौरा

भारत और चीन पर अमेरिकी दबाव के बीच चीनी विदेश मंत्री का मौजूदा दौरा बहुत अहम है। वांग यी ऐसे समय भारत आए हैं, जब कुछ ही दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात होनी है। रणनीतिक रूप से भी चीन के विदेश मंत्री का यह दौरा बेहद अहम है। इसे अमेरिका को सीधे मैसेज की तरह भी देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें : PM Modi News : भारत और चीन के बीच भरोसेमंद और रचनात्मक रिश्ते जरूरी : पीएम